ALWAR. राजस्थान में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शादी के सवाल पर कहा वह जल्द शादी करेंगे। दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री अलवर में हनुमंत कथा के पहुंचे थे। शुक्रवार को कथा के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह के बुलावे पर वह उनके निवास फूलबाग पैलेस पहुंचे थे इस दौरान हंसी-मजाक में उन्होंने कहा कि आज से फूलबाग मेरा हुआ।
शेरवानी तैयार रखो, जल्द शादी करूंगा
शुक्रवार रात 9.30 बजे कांग्रेस नेता के निवास पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जब शादी का सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि शेरवानी तैयार रखो, जल्द शादी करूंगा। बता दें कि बागेश्वर धाम बाबा अलवर में हनुमंत कथा कर रहे हैं। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को धर्म सभा का नाम दिया गया था। इस दौरान उन्हें चांदी के सिंहासन पर बैठाया गया था।
जनता ही सरकार है- पंडित धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के बाबा की कांग्रेस नेता से इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इस पर जब धीरेंद्र शास्त्री से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उनका चुनावी टिप्पणी देना ठीक नहीं है। जनता सबकुछ है, जनता ही सरकार है। उन्होंने कहा कि हम सबके हैं। किसी से जोड़ कर बता दें। साधु, गंगा, सूर्य व चंद्रमा सबके हैं।