/sootr/media/post_banners/7ad9b5c3f0f33c20878b092816854d6e30e6a3970349b6781b19017c443e33cc.jpg)
SATNA. विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और ऐसे में कोई भी संवेदनशील वीडियो राजनीति पर असर डाल सकता है। ताजा मामला सतना के अमरपाटन का है जहां यजमान के घर से पूजा-पाठ कराकर लौट रहे एक पंडित को कुछ लोगों ने लाठी डंडों से जमकर पीट दिया। पंडित को जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया गया। आरोपी पटेल समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं। बता दें कि सतना की अमरपाटन विधानसभा ब्राम्हण बहुल सीट है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में है।
पीड़ित ने नहीं कराई शिकायत
इस घटना के बाद पीड़ित ब्राम्हण के मन में इतना डर बैठ गया है कि उसने मामले की शिकायत भी थाने में दर्ज नहीं कराई है। पीड़ित का कहना है कि उसे गांव में ही आरोपियों के साथ रहना है, इसलिए वह कोई कार्रवाई नहीं चाहता।
पीड़ित के भाई से हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक पीड़ित के भाई का गांव के पटेल समुदाय के लोगों से विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने पीड़ित को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित को बुलाकर पूछताछ भी की लेकिन उसने किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। कहा यह भी जा रहा है कि पुलिस यदि मामले की गहराई से जांच करे तो उसे मामले की वस्तुस्थिति पता लग सकती है, हालांकि किसी भी शिकायत के अभाव में पुलिस ऐसा करने में सक्षम दिखाई दे रही।