MAHASMUND. अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ घंटे लेट बीजेपी की परिवर्तन यात्रा 24 सितंबर को महासमुंद पहुंची। हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा महेन्द्र भाई और प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव शामिल हुए। इस दौरान अरूण साव ने आमसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने गांव, गरीब और किसान की तरक्की के लिए मोदी सरकार काम कर रही है।
अरूण साव का बघेल पर कटाक्ष
अरूण साव ने आगे कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है, ये सब इसी वजह से हो रहा है। इस दौरान अरूण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया गैंड़ी चढ़ रहे हैं, भंवरा चला रहे हैं, बाटी खेल रहे और बासी खा रहे हैं वो भी कांटे वाले चम्मच से, ऐसा लगता है कि भूपेश बघेल बांसी का आविष्कारक बन गए हैं। छत्तीसगढ़ की जनता पीढ़ी दर पीढ़ी गैंड़ी चढ़ रहे हैं और बासी खा रहे हैं। लेकिन भूपेश बघेल को स्कूल, अस्पताल, सड़क, पुल पुलिया बनाने की चिंता किए बिना लोगों को गैंड़ी और बासी भोजन खाना सीखा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाया है। सुरक्षा, आविष्कार, व्यवसाय के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। देश जब इतनी तरक्की कर रहा है तो छत्तीसगढ़ क्यों नहीं कर रहा। इसे समझने की जरूरत है और इसी लिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की जरूरत है।
वाजपेयी ने CG को अलग राज्य का दर्जा दिलाया
वहीं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजापारा महेन्द्र भाई ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा दिलाया है और उनका सपना था कि छत्तीसगढ़ में इतनी कुदरती संपदा है। यहां वन और खनिज संपदा की प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। छत्तीसगढ़ के मेहनतकश लोग है। यहा पिछले चार-पांच साल से छत्तीसगढ़ में जो सरकार है पीएससी एक्जाम, कोयला और शराब घोटाला से छत्तीसगढ़ की प्रजा का कभी भला नहीं हो सकता। इसलिए इस परिवर्तन यात्रा से छत्तीसगढ़ की विकास को नई दिशा देने के लिए छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जनता की बीच कांग्रेस सरकार की खामियों को उजागर किया जा रहा है। उसके बाद बीजेपी की परिवर्तन यात्रा खल्लारी विधानसभा, बागबाहरा से पिथौरा के लिए रवाना हुई।