पातालकोट एक्सप्रेस 11 से 29 सितंबर तक कैंसिल, झांसी स्टेशन पर चल रहा मेंटेनेंस का काम, पेंचव्हेली भी दो दिन रहेगी रद्द

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
पातालकोट एक्सप्रेस 11 से 29 सितंबर तक कैंसिल, झांसी स्टेशन पर चल रहा मेंटेनेंस का काम, पेंचव्हेली भी दो दिन रहेगी रद्द

CHHINDWARA. रेलवे विभाग ने 11 सितंबर से 29 सितंबर तक पातालकोट एक्सप्रेस निरस्त कर दी है। दरअसल, झांसी रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रेक का मेंटेनेंस होने की वजह से ट्रेन रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन पहली बार रद्द हो रही है, जिससे दिल्ली जाने वालों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

पातालकोट एक्सप्रेस एक नॉन-सुपरफास्ट ट्रेन है-

पातालकोट एक्सप्रेस छिंदवाड़ा जंक्शन और फिरोजपुर कैंट के बीच 1 हजार 429 किमी की दूरी तय करती है। इस दौरान ये नॉन-सुपरफास्ट ट्रेन लगभग 25 घंटे 55 मिनट का समय लगाती है। इस ट्रेन की औसत स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है। बता दे कि यह ट्रेन हर रोज सुबह साढ़े नौ बजे छिंदवाड़ा स्टेशन से फिरोजपुर के लिए रवाना होती है। वहीं फिरोजपुर से चलकर सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर छिंदवाड़ा पहुंचती है। जबसे ये ट्रेन शुरू हुई है तब से लगातार चल रही है, अभी तक रद्द नहीं की गई।

पेंचव्हेली ट्रेन भी हुई रद्द

इसके अलावा पेंचव्हेली ट्रेन भी 28 से 30 सितंबर तक बंद रहेगी। बता दें कि ये तीन दिन इंदौर से सिवनी चलने वाली ट्रेन निरस्त कर दी गई है। इसके साथ ही 29-30 सितंबर और एक अक्टूबर को सिवनी से इंदौर तक बंद कर दी गई है।


non-superfast train Patalkot Express canceled for 19 days Patalkot Express cancelled Madhya Pradesh Railway Department पेंचव्हेली ट्रेन निरस्त नॉन-सुपरफास्ट ट्रेन 19 दिनों के लिए पातालकोट एक्सप्रेस निरस्त पातालकोट एक्सप्रेस निरस्त मध्यप्रदेश रेलवे विभाग Penchveli train cancelled