संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में सोमवार, 25 सितंबर को निकली कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा रात साढ़े सात बजे राजवाड़ा पर पहुंची। यहां मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कांग्रेस की सभा हुई। इंदौर की यात्रा के प्रभारी विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए कि बीजेपी ने ही शिवराज सिंह चौहान जी को सीएम के चेहरा नहीं माना। अमित शाह जी कहते हैं कि यह हमारा इंटरनल मामला है, बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदीजी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है, फिर शिवराज सिंह जी को जनता कैसे आशीर्वाद देगी।
मप्र में 150 सीट ला रही है कांग्रेस, मालवा में 70 फीसदी सीटें जीतेंगे
पटवारी ने कहा कि मैंने इस बार मालवा की 19 सीटों पर यात्रा में दौरा किया है। जनता में बीजेपी के लिए भारी आक्रोश है, इस बार यहां 70 फीसदी सीटें कांग्रेस जीतेगी। पूरे मप्र में यात्राएं चल रही है और मैदान में जनता के मन में बीजेपी के लिए गुस्सा दिख रहा है, इस बार 230 में से कांग्रेस के 150 सीट जीतेगी। उल्लेखनीय है कि इंदौर में ही सुबह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने दावा किया था कि उनके पास विश्वनीय आईबी की रिपोर्ट है जिसमें बीजेपी को केवल 60-65 सीट मिलने की बात है।
टू व्हीलर से शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा एक से विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि इस यात्रा के जरिए हमारे साथ कई नए युवा जुड़ रहे हैं। वह चाहते हैं कि कांग्रेस की सरकार बने। क्योंकि कमलनाथ जी ने जो काम 15 महीने की सरकार में करके दिखाया वह बीजेपी सरकार ने 15 सालों में भी नहीं किया। किसानों का कर्ज माफ किया। आज किसानों में भी आक्रोश है और वह भी चाहते हैं की कमलनाथ जी सरकार बने। सभा में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री, पंडित कृपा शंकर शुक्ला, राजेश चौकसे, गिरधर नागर, इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, दीपक पिंटू जोशी , राजा मांधवानी, अक्षय कांति बम, प्रवक्ता संतोष गौतम, संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया, पार्षद धर्मेंद्र मौर्य, राजू भदौरिया सहित बड़ी संख्या कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कांग्रेस का दावा यात्रा को मिला जन समर्थन
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के लिए मालवा-निमाड़ के मीडिया प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष संतोष सिंह गौतम, प्रदेश प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी और संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि जीतू पटवारी के नेतृत्व में मंदसौर से प्रारंभ हुई जनआक्रोश यात्रा का इंदौर जिले की सीमा भव्य स्वागत यह दर्शा रहा है कि इंदौर की जनता में कांग्रेस पार्टी को लेकर अभूतपूर्व उत्साह का वातावरण है। जनता चाहती है कि हर काम के लिए पचास प्रतिशत का कमीशन लेने वाली, भ्रष्टाचार और घोटाले करने वाली, रेत का अवैध उत्खनन करने वाली, माफियाओं को संरक्षण देने वाली, विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद करने वाली इस सरकार से उन्हें शीघ्र मुक्ति मिले।
इस तरह चली यात्रा
जनआक्रोश यात्रा इंदौर जिले की विधानसभा देपालपुर से आरंभ होकर बेटमा पहुंची। विधायक विशाल पटेल इसमें साथ थे। फिर यात्रा विधानसभा एक पहुंची और इस दौरान विधायक संजय शुक्ला साथ रहे। फिर यात्रा राउ पहुंची जहां पर पटवारी के स्थानीय विधायक होने के चलते जगह-जगह स्वागत हुआ। राउ के बाद विधानसभा चार होते हुए अंत में रात को राजवाड़ा पर पहुंची। यहां सभा आयोजित हुई। इस दौरान हर विधानसभा क्षेत्र से दोपहिया वाहनों पर सवार कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए। राजबाड़ा पर कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद यात्रा सांवेर के लिए रवाना होगी। प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी ने बताया कि हर विधानसभा से 100 से अधिक की संख्या में दोपहिया वाहनों से कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए हैं।