व्यंकटेश कोरी, JABALPUR.जबलपुर में कांग्रेस नेता से अज्ञात लोगों ने सरेआम मारपीट कर दी। कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और लोगों ने लात घूंसों से पिटाई कर दी गई। घटना इस वक्त हुई जब नरिंदर सिंह गुप्तेश्वर इलाके के गुरुनानक स्कूल के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान लोगों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले को वे भी भांप नहीं पाए कि अचानक एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। कांग्रेस नेता से बीच सड़क हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गुप्तेश्वर वार्ड से पूर्व पार्षद नरिंदर सिंह पांधे वर्तमान में कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
क्या है पूरा मामला
मारपीट का कारण सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने का बताया है। दरअसल पीड़ित नरिंदर सिंह पांधे ने पीड़ित ने जिम में हो रही शराबखोरी से तंग आकर जिम को बंद करने को लेकर कई मंचों पर शिकायत की थी। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी। जिससे नाराज होकर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। और मारपीट की। नरिंदर सिंह का आरोप है कि जिम में कुछ युवकों के द्वारा दिन भर शराबखोरी की जाती है और इसे रोकने का समझाने पर युवक गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं।
इस हमले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग उन पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरे विवाद में यह बात भी निकल कर सामने आ रही है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी होने के बावजूद भी कुछ लोग उन पर कांग्रेस के खिलाफ काम करने का आरोप लगा रहे हैं जिससे इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ लोगों को भितरघात की भी आशंका है और इसी के चलते उन पर हमला किया गया है।
दरअसल जिस जगह पर यह घटना हुई है वह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी तरुण भनोत चुनाव मैदान में है। भारतीय जनता पार्टी इस पूरे हमले में शामिल लोगों के कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत के समर्थक होने का आरोप लगा रही है।
बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने किया ट्वीट
कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरिंदर सिंह पांधे पर हुए हमले के मामले में प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट भी किया है उन्होंने ट्वीट में लिखा कि देख लीजिये कमलनाथ जी , यह वीडियो जबलपुर में गुरुद्वारे के बाहर , मतदान के दिन आपकी पार्टी के परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पीसीसी डेलीगेट नरेन्द्र सिंह पाँधे की पिटाई का है। पिटाई करने वाले कांग्रेसी है और आपके ख़ास एक पूर्व मंत्री जी के कट्टर समर्थक है। किस प्रकार से बेरहमी से पाँधे की सार्वजनिक रूप से पिटाई की गई। और पीटने वाले अपराधियों को कांग्रेस के नेताओ द्वारा ही खुला संरक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। बचाने का खेल भी शुरू हो चुका है। इस मामले में आरोपियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जाए, उन्हें संरक्षण देने वाले कांग्रेस के नेताओं पर भी कार्रवाई।