राजधानी भोपाल की कलियासोत नदी के अतिक्रमण को लेकर जब से एनजीटी का आदेश आया है इस नदी के अतिक्रमण के दायरे में आने वाले बिल्डिंगों के लोग अब डर के साये में जी रहे हैं.. क्योंकि एनजीटी को सरकार की तरफ से जो हलफनामा दिया है उसमें 10 अक्टूबर तक राजस्व रिकॉर्ड के मुताबिक अतिक्रमणों का चिन्हाकन और सीमांकन करने और दिसंबर तक सारे अतिक्रमण तोड़ने की बात की है.. यानी अतिक्रमण तो टूटेंगे ही..