BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई। वहीं कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी ने 230 में से 163 सीटें जीतीं। वहीं कांग्रेस के हिस्से में 66 सीटें बीजेपी ने 16 सिंधिया समर्थकों को टिकट दिया था। हम आपको बता रहे हैं उन सीटों के नतीजे जिन पर सिंधिया समर्थकों ने चुनाव लड़ा। जानिए सिंधिया समर्थकों का क्या हाल रहा...
16 में से 9 समर्थक जीते
ज्योतिरादित्य सिंधिया के 16 में से 9 समर्थकों ने जीत हासिल की। सुमावली से एदल सिंह कंषाना जीते। ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, अनूपपुर से बिसाहू लाल सिंह और सांची से डॉ. प्रभुराम चौधरी जीते। हाटपिपल्या से मनोज नारायण सिंह चौधरी, सांवेर से तुलसीराम सिलावट और सुवासरा से हरदीप सिंह डंग ने जीत हासिल की।
वे 7 सिंधिया समर्थक जो हारे
- मुरैना से बीजेपी के रघुराज कंसाना कांग्रेस के दिनेश गुर्जर के हाथों 19 हजार 871 वोट से हारे।
- अंबाह से बीजेपी के कमलेश जाटव को कांग्रेस के देवेंद्र सखवार ने 22 हजार 627 वोट से हराया।
- पोहरी से बीजेपी के सुरेश धाकड़ को कांग्रेस के कैलाश कुशवाह ने 49 हजार 481 वोट से हराया।
- बमोरी से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया को कांग्रेस के ऋषि अग्रवाल ने 14 हजार 796 वोट से हराया।
- अशोकनगर से बीजेपी के जजपाल सिंह जज्जी को कांग्रेस के हरिबाबू राय ने 8 हजार 373 वोट से हराया।
- बदनावर से बीजेपी के राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को कांग्रेस के भंवर सिंह शेखावत ने 2 हजार 976 वोट से हराया।
- डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को कांग्रेस के सुरेश राजे ने 2 हजार 267 वोट से हराया।