राजस्थान में 15 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद हो सकते हैं पेट्रोल पंप, सरकार ने पेट्रोल पंप डीलर्स को बातचीत के लिए नहीं बुलाया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राजस्थान में 15 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद हो सकते हैं पेट्रोल पंप, सरकार ने पेट्रोल पंप डीलर्स को बातचीत के लिए नहीं बुलाया

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें कम करने की मांग को लेकर 15 सितंबर से प्रदेश के करीब 7 हजार पेट्रोल पंप और निश्चितकाल के लिए बंद हो सकते हैं। पेट्रोल पंप संचालक पिछले 2 दिन से सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रख रहे हैं और इन्होंने 15 सितंबर यानी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दे रखी है। अभी तक सरकार की ओर से इन्हें बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है, ऐसे में शुक्रवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद होने की आशंका जताई जा रही है।

अलवर जिले के पेट्रोल पंप हड़ताल में शामिल नहीं

राजस्थान में करीब साढ़े 7 हजार पेट्रोल पंप हैं और इनमें अलवर जिले के पेट्रोल पंप इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं। वहीं जैसलमेर जिले में रामदेवरा धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेट्रोल पंप खोले गए हैं। इनके अलावा प्रदेशभर में पेट्रोल पंप पर 15 सितंबर से ताले लगाने की तैयारी की जा रही है।

पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक ने क्या कहा ?

राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक सुमित बगई का कहना है कि 2 दिन से हम सुबह 10 से शाम 6 बजे तक की हड़ताल कर रहे थे, लेकिन सरकार को लगता है कि जनता को कोई असुविधा नहीं हो रही है। इसलिए अभी तक बातचीत के लिए कोई बुलावा नहीं आया है। यदि सरकार बातचीत नहीं करती और हमारी मांगें नहीं मानती तो हम शुक्रवार सुबह 6 बजे से अपने पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे। पेट्रोल पंप पर दिन में हड़ताल के चलते सुबह-शाम के समय लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है और लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

सरकार में तो सरपट दौड़ रही हैं हनुमान की फाइलें, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में सबसे बड़े जाट नेता की लड़ाई क्या हनुमान और कांग्रेस को साथ आने देगी ?

अलवर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने क्या कहा ?

वहीं अलवर में शहर के सभी पंप पर पेट्रोल की बिक्री हो रही थी। अलवर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन खेरिया का कहना है कि एसोसिएशन की मांगें अधिक तर्क संगत नहीं है। इस कारण से अलवर पेट्रोल डीलर एसोसिएशन इसमें शामिल नहीं है। पहले अलवर एसोसिएशन की ओर से पेट्रोल-डीजल जीएसटी में शामिल करने की मांग को लेकर अलवर बंद किया जा चुका है। इसके अलावा संचालकों की ओर से कमीशन बढ़ाने की मांग की गई थी। इन कारणों के चलते अलवर में बंद नहीं है।

ये खबर भी पढ़िए..

राजस्थान में कांग्रेस की रणनीतिक समिति नहीं चाहती कोई गठबंधन

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट काफी ज्यादा

गौरतलब है कि राजस्थान में इसके पड़ोसी राज्यों के मुकाबले पेट्रोल और डीजल पर वैट काफी ज्यादा है। एसोसिएशन का तर्क है कि अगर वैट घटे तो राजस्थान में पेट्रोल लगभग 97 रुपए (16 रुपए सस्ता) और डीजल 90 रुपए (11 रुपए सस्ता) के आसपास पहुंच सकता है। राजस्थान में इस वक्त पेट्रोल पर 31.04 प्रतिशत वैट है। साथ ही 1.5 रुपए प्रति लीटर रोड डेवलपमेंट सेस भी वसूला जा रहा है। इसी तरह डीजल पर 19.30 प्रतिशत वैट है। वहीं, इस पर 1.75 रुपए प्रति लीटर सेस वसूला जा रहा है।

राजस्थान में वैट कम करने की मांग Demand to reduce VAT in Rajasthan पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन 15 सितंबर से बंद होंगे पेट्रोल पंप पेट्रोल पंप डीलर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल Petrol Pump Dealers Association petrol pumps will be closed from September 15 indefinite strike of petrol pump dealers