PHALODI. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तमाम एजेंसियों और मीडिया संस्थानों ने एग्जिट पोल्स कराए हैं। जिनके नतीजे सामने आ चुके हैं। ज्यादातर बीजेपी की सरकार बनने के पक्ष में हैं तो कुछ कांग्रेस को बहुमत के कगार तक पहुंचा रहे हैं। वहीं देश में सट्टे के लिए मशहूर राजस्थान के फलोदी का भी अपना अलग आंकड़ा है। फलोदी सट्टा बाजार का गणित बता रहा है कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने वाली है। यही नहीं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भी वसुंधरा को ज्यादा तगड़ा माना जा रहा है। सट्टा बाजार का आंकलन है कि यदि बीजेपी बहुमत से थोड़ा पीछे रहती है तो वसुंधरा को ही सरकार की कमान सौंपी जाएगी।
कुछ महीने पहले कांग्रेस की थी चर्चा
फलोदी सट्टा बाजार कुछ माह पहले तक राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनते दिखा रहा था। टिकट वितरण के बाद मामला 50-50 हो गया और मतदान के बाद सट्टा बाजार के भाव में करेक्शन किया गया है। यह सट्टा बाजार बीजेपी को 115-18 और कांग्रेस को 68-70 सीटें मिलती दिखा रहा है।
बीजेपी-कांग्रेस के भाव में जमीन आसमान का अंतर
फलोदी सट्टा बाजार बीजेपी की सत्ता में वापसी होने पर 30 पैसे का भाव दे रहा है। वहीं कांग्रेस की सरकार बनने का भाव 4-5 रुपए के बीच है। बता दें कि सट्टा बाजार में जिसका जितना कम भाव होता है, उसकी जीत की संभावना उतनी ज्यादा होती है।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस पर भी लग रहा सट्टा
फलोदी बाजार में महज सरकार बनने ही नहीं बल्कि अगला सीएम कौन होगा इस बात पर भी सट्टा लग रहा है। इस दौड़ में सबसे आगे वसुंधरा राजे और दूसरे नंबर पर अर्जुनराम मेघवाल चल रहे हैं।
बागियों की हार-जीत पर भी दांव
वहीं बागियों की बात की जाए तो सट्टा बाजार बाड़मेर में रविंद्र सिंह भाटी और प्रियंका चौधरी की जीत सुनिश्चित बता रहा है। वहीं कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे बीडी कल्ला और भंवर सिंह भाटी की हार सुनिश्चित मानकर चल रहा है।