/sootr/media/post_banners/da000f12b4b08c50aab477afc1df3d62cf6038f4e2a6e456b118e40a755b63f0.jpg)
BHOPAL. राजस्थान का फलौदी बाजार सट्टे के लिए मशहूर है। यहां राजनीति, खेल और मौसम पर भी सट्टा लगता रहा है। मतदान से पहले तक फलौदी के सट्टा बाजार में मध्यप्रदेश को लेकर जो भाव चल रहा था उनमें कांग्रेस आगे चल रही थी। कांग्रेस की सरकार बनने पर लगने वाले सट्टे का भाव कम था जबकि बीजेपी की सरकार बनने के दांव पर ज्यादा भाव मिल रहा था, लेकिन मतदान के बाद सट्टा बाजार के भाव में भी करेक्शन आया है।
बीजेपी का भाव 1 रुपए तो कांग्रेस का सवा रुपए
मतदान के बाद किए गए करेक्शन के तहत अब मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर सट्टा बाजार 1 रुपए भाव दे रहा है। मतलब 1 रूपया लगाने पर बीजेपी की सरकार बनती है तो लगाने वाले को 2 रूपया मिलेगा। वहीं कांग्रेस का भाव सवा रूपए हो गया है, मतलब कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस पर दांव लगाने वाले को 1 रूपए के बदले सवा 2 रुपए मिलेंगे। जाहिर है कांग्रेस पर दांव लगाने में सट्टा बाजार ज्यादा रिस्क देख रहा है, इसलिए कांग्रेस का भाव ज्यादा है।
सटोरिए का दावा- 80 फीसदी सही रहता है बाजार का पूर्वानुमान
फलोदी के मशहूर सटोरियों में से एक ने नाम ने छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है। वहीं सट्टा बाजार के आंकलन की सटीकता पर पूछे गए सवाल पर उसने कहा कि सट्टा बाजार का आंकलन 80 फीसदी सही होता है, कभी-कभी 20 फीसदी गलती के भी चांस होते हैं।
यह है अनुमान
सट्टा बाजार का अनुमान मतदान से पहले यह था कि कांग्रेस 115 से 118 सीटें जीत रही है वहीं बीजेपी 110 से 112 सीटों तक सिमट जाएगी। वहीं मतदान के बाद सट्टा बाजार का आंकलन है कि कई हाईप्रोफाइल सीटों पर उलटफेर की संभावना को देखते हुए बीजेपी का आंकड़ा 114 से 116 सीटों तक आ सकता है। वहीं कांग्रेस 110 से 114 सीटों पर आकर थम सकती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us