JABALPUR. आचार संहिता के लागू होने के बाद से ही पुलिस शहर पहुंचने वाले वाहनों, यात्री ट्रेनों और बसों की सघन तलाशी ले रही है। पिछले दिनों जीआरपी ने 58 लाख से ज्यादा के 79 एप्पल आईफोन के साथ एक व्यापारी को पकड़ा था तो अब इंदौर से अपने साथ 5.27 किलो सोने के जेवर लेकर जबलपुर पहुंच रहे व्यापारी को हिरासत में लिया गया है। जब व्यापारी के कब्जे से मिले सोने के जेवर की तौल कराई गई तो वह 5.27 किलो निकला, जिसकी कीमत बाजार ने ढाई करोड़ रुपए के करीब है।
इंदौर का रहने वाला है व्यापारी
जानकारी के मुताबिक गढ़ा थाना पुलिस मेडिकल क्षेत्र में शहर की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की तलाशी का अभियान चला रही थी। इस दौरान मौके पर पहुंचे एक ऑटो को रोककर पूछताछ और तलाशी ली गई। ऑटो में इंदौर निवासी व्यापारी सौरभ जैन सवार था। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें से सोने के जेवर निकलीं। तो तत्काल व्यापारी को पुलिस हिरासत में लेते हुए जेवरात को जब्त कर लिया।
व्यापारी के पास न दस्तावेज थे न उचित जवाब
दरअसल जब व्यापारी को थाने लाकर उससे सोने के दस्तावेजों और उसे किससे खरीदा गया है और किसे पहुंचाया जा रहा है इस संबंध में पूछताछ की गई तो वह न तो कोई दस्तावेज उपलब्ध करा पाया और न ही अन्य सवालों का जवाब दे पाया। इसके बाद तहसीलदार भरत सोनी को बुलाया गया, जिनकी मौजूदगी में सोने की तौल कराई गई, जो साढ़े 5.27 किलो वजनी निकला। फिलहाल पुलिस ने सोने को जब्त कर लिया है।
दो दिन पहले जब्त हुए हैं लाखों के आईफोन
दो दिन पहले जीआरपी ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया था। जहां एक व्यापारी के कब्जे से 79 एप्पल आईफोन बरामद किए गए थे। जिनकी कीमत 58 लाख रुपए से ज्यादा थी। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि त्यौहारी सीजन है ऐसे में पुलिस तय लिमिट से ज्यादा कैश लाने-ले जाने के समय व्यापारियों की तलाशी न करे, इससे उनके व्यापार में बुरा असर पड़ेगा। हालांकि चुनाव को निष्पक्ष और निर्बाध ढंग से संपन्न कराने चुनाव आयोग इस गुहार को अनसुना कर चुका है।