BHOPAL. इस समय का बड़ा सवाल है कि मध्यप्रदेश के मन में क्या है ? सत्ता का ताज आखिर किसके सिर सजेगा… द सूत्र की टीम ने 2 महीने से भी ज्यादा समय की मेहनत के बाद जो तस्वीर बनाई है, वो बेहद रोचक है। नेशनल मीडिया कुछ भी दावे करे, लेकिन मामला 36 के आंकड़े में उलझा हुआ है। द सूत्र के प्री-पोल सर्वे में साफ हुआ है कि आज की तारीख में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, लेकिन 36 सीटें ऐसी हैं जो प्रदेश की किस्मत तय करेंगी। द सूत्र के विश्लेषण के अनुसार कांग्रेस 72 सीटों पर क्लीयर कट जीत बना रही है और 38 सीटों पर आगे है। यानी 110 सीटों पर फिलहाल कांग्रेस की स्थिति साफ है। वहीं बीजेपी 62 सीटें सीधे तौर पर जीत रही है और 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। यानी बीजेपी कुल 80 सीटों पर सिमटने जा रही है, जो बहुमत के आंकड़े से बहुत दूर है। (MP का ग्राफ देखिए…)
क्या कह रहा है विंध्य ?
मध्यप्रदेश के विंध्य में रीवा, सतना और सीधी जैसे इलाके आते हैं। विंध्य में कुल 34 विधानसभा सीटें आती हैं। द सूत्र के पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस 9 सीटों पर साफतौर पर जीत रही है और 7 सीटों पर आगे है। बीजेपी यहां 9 सीटों पर साफतौर पर जीत रही है और 3 सीटों पर आगे है। इस तरह कांग्रेस के पास 16 सीटें आती दिख रही हैं। बीजेपी के पास 12 सीटें आ रही हैं। विंध्य में एक सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में जाती दिख रही है। यहां 5 सीटों पर कांटे का मुकाबला है।