Raipur. छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के लिए आरक्षित सीटों के साथ साथ सामान्य सीटों पर चुनाव लड़ने की क़वायद कर रहे सर्व आदिवासी समाज को बतौर राजनीतिक दल मान्यता मिल गई है। छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज ‘हमर राज पार्टी’ के नाम से अस्तित्व में आ गया है।चुनाव चिन्ह को लेकर नियमानुसार पंद्रह चिन्ह दिए गए हैं, कयास हैं कि कुएँ और पानी से संबंधित कोई बर्तन राजनीतिक दल का निशान हो सकता है।
तीस सीटों पर नाम तय,50 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
सर्व आदिवासी समाज के पंजीकृत राजनीतिक दल ‘हमर राज पार्टी’ से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी बाहुल्य 28 सीटों के साथ साथ करीब 22 सामान्य सीटों पर भी प्रत्याशी खड़े करेगी। आदिवासी समाज ने तीस सीटों पर नाम तय कर लिए हैं।
पिछड़ा वर्ग के प्रभावशाली चेहरे भी प्रत्याशी हो सकते हैं
आदिवासी समाज जिन 22 सामान्य सीटों पर भी प्रत्याशी खड़ा करेगा, उसे लेकर खबरें हैं कि,उनमें से कुछ सीटें पिछड़ा वर्ग बाहुल्य ईलाके की हैं। इन सीटों पर पिछड़ा वर्ग समाज में प्रभावशाली चेहरे उतारने की क़वायद आदिवासी समाज की है।