छत्तीसगढ़ में नगरनार प्रोजेक्ट पर सियासत, BJP-कांग्रेस के बीच बयानबाजी में कूदी 'आप'! कहा-चुनाव आते ही पार्टियों को याद आया नगरनार

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में नगरनार प्रोजेक्ट पर सियासत, BJP-कांग्रेस के बीच बयानबाजी में कूदी 'आप'! कहा-चुनाव आते ही पार्टियों को याद आया नगरनार

Raipur. छत्तीसगढ़ के बस्तर में नगरनार प्रोजेक्ट को लेकर जमकर सियासत देखने को मिल रही है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार पलटवार के बीच अब आम आदमी पार्टी भी कूद गई है। आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा का बयान सामने है। झा ने कहा है कि चुनाव आते ही बीजेपी और कांग्रेस को नगरनार प्रोजेक्ट और बस्तर की जनता याद आ रही है। इस प्रोजेक्ट पर बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ पॉलिटिक्ट कर रही हैं।

कांग्रेस के बस्तर बंद पर संजीव झा ने बोला हमला

एक तरफ पीएम मोदी की सभा और दूसरी तरफ कांग्रेस के बंद के आह्वान पर भी संजीव झा ने निशाना साधा है। झा का कहना है कि कांग्रेस बस्तर बंद का नाटक कर रही है। कांग्रेस पिछले 5 सालों में कुछ नहीं किया, अब बंद का नाटक कर रही है। छत्तीसगढ़वासियों को संपदा और संसाधन का लाभ मिले ऐसी कोशिश रहनी चाहिए। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों की मंसा साफ नहीं है। नगरनार के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के रहवासियों को रोजगार मिलना चाहिए, विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस-बीजेपी को नगरनार प्रोजेक्ट याद आया ये दुर्भाग्य की बात है।

दूसरी सूची आने के बाद जश्न का माहौल

2 अक्टूबर को देर शाम आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए 12 प्रत्याशियों के नाम वाली दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बिलासपुर और रायपुर के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल दिखाई दिया है। उम्मीदवारों के समर्थकों ने जश्न मनाया साथ ही प्रदेश कार्यालय के बाहर सैकडों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की है। रायपुर पश्चिम के उम्मीदवार नंदन सिंह और रायपुर ग्रामीण के उम्मीदवार तरुण वैद के समर्थकों ने जश्न मनाया है।




Raipur News Chhattisgarh News आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार Politics on Nagarnar Project in Chhattisgarh Aam Admi Party Second List of Candidates in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नगरनार परियोजना पर राजनीति छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की दूसरी सूची