छत्तीसगढ़ में गरीबी पर सियासत...देश में 13.5 करोड़ तो प्रदेश में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर, बीजेपी-कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में गरीबी पर सियासत...देश में 13.5 करोड़ तो प्रदेश में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर, बीजेपी-कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़

RAIPUR. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल में देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हो गए हैं। इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस और बीजेपी में श्रेय लेने की स्पर्धा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की वजह से केवल छत्तीसगढ़ में ही 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर हो चुके हैं। प्रदेश सरकार इसको लेकर पूरे प्रदेश में बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार भी कर रही है तो वहीं बीजेपी इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरकार पर तंज कस रही है ।

बीजापुर में गरीबी 8.52 प्रतिशत बढ़ी

बीजेपी के नेताओं का कहना है कि हर बार की तरह इस मामले में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। इस संबंध में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री जी आपने 40 लाख लोगों को गरीबी रेखा से नीचे निकालने के नाम पर करोड़ों का विज्ञापन दिया है, उसी रिपोर्ट में बीजापुर में गरीबी 8.52% बढ़ी है, ये भी लिखा है। PIB के अनुसार देश में गरीबी घटने का मुख्य कारण प्रधानमंत्री उज्ज्वला और जनधन योजना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रेय लेने की राजनीति से बाहर जाएं।

ये भी पढ़ें...

न कोई नियम ना कायदा, नेताओं के स्वागत का JCB वाला ट्रेंड कहीं जानलेवा न बन जाए

'गरीबी मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण घटी'

इस पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि देश में गरीबी मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण घटी है। छत्तीसगढ़ भी देश के अंदर है, लेकिन मुख्यमंत्री हमेशा की तरह श्रेय लेने की कोशिश कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में जनता के लिए कुछ करें, इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाए तो कुछ असर होगा।

'बताएं जनधन खातों में कितना पैसा है'

इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र की योजनाओं से गरीबी में कमी नहीं हुई, भूपेश सरकार की नीतियों के कारण गरीबी में कमी आई है। अजय चंद्राकर बहुत गलत बात करते हैं। सिलेंडर का दाम बढ़ने से लोगों की समस्या बढ़ी है। अजय चंद्राकर बताएं जनधन खातों में कितना पैसा है?

take 40 lakh rupees out of poverty line in CG Competition to take credit for reducing poverty in Chhattisgarh रायपुर न्यूज बीजेपी छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel BJP Chhattisgarh Raipur News सीजी में 40 लाख लो गरीबी रेखा से बाहर छत्तीसगढ़ में गरीबी कम होने का श्रेय लेने होड़