BHOPAL. देश पर शाहरुख खान की जवान फिल्म का खुमार छाया है। मध्यप्रदेश की राजनीति में जवान के पोस्टर को लेकर वॉर छिड़ा हुआ है। कल जवान के पोस्टर में कमलनाथ की फोटो एडिट करके दिखाया गया था। उन्हें करप्शन का हैवान बताया था। आज मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सीएम शिवराज का कार्टून ट्वीट किया है। इसे जवान के पोस्टर की तर्ज पर बनाया गया है।
ठगराज, 50 प्रतिशत कमीशन और घोटाले
कांग्रेस के ट्वीट में लिखा है कि ठगराज है वो सबसे बेईमान, 50% कमीशन है उसकी शान। पोस्टर पर लिखा है ठगराज की झूठी जुबान। चेहरे पर बंधी पट्टी पर जनता द्वारा विरोध लिखा है। इसके साथ ही महाकाल घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, व्यापमं घोटाला, फसल बीमा घोटाला और ई-टेंडरिंग घोटाले का जिक्र है।
कल दोनों पार्टियों ने साधी थी चुप्पी, आज कांग्रेस का पलटवार
गुरुवार को भोपाल में अलग-अलग जगहों पर पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों पर करप्शन का हैवान लिखा गया था। करप्शननाथ फिल्म लिखा था। पोस्टर में स्कैनर भी दिया गया था। गुरुवार को पोस्टर को लेकर दोनों पार्टियों ने चुप्पी साध ली थी। आज कांग्रेस ने ट्वीट करके बीजेपी पर पलटवार किया है।
इन जगहों पर लगे थे कमलनाथ के पोस्टर
भोपाल में कमलनाथ के पोस्टर न्यू मार्केट,10 नंबर मार्केट, पीर गेट, डीबी मॉल के सामने, एमपी नगर, प्रगति पेट्रोल पंप, बिट्टन मार्केट, नादरा बस स्टैंड, कांग्रेस कार्यालय समेत कई अन्य जगहों पर लगाए गए थे। इन पोस्टरों के जरिए कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में हुए घोटाले के बारे में बताने की कोशिश की गई थी।
ये खबर भी पढ़िए..
पहले भी लगाए गए थे पोस्टर
ये पहली बार नहीं है, जब कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर चिपकाए गए हो। इससे पहले भी उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें कमलनाथ को वांटेड बताया गया था। इन पोस्टर पर एक स्कैनर दिया गया है, जिसे स्कैन करने पर कमलनाथ सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल में हुए घोटालों की जानकारी दी गई थी।