New Update
/sootr/media/post_banners/cb7d17b79e1b56bad989d7def8fb1ca73e3c24cac3e60134d78a34296b3a7aeb.jpg)
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कि- सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस ग्वालियर -चंबल में सबसे ज्यादा सीटें लाई थी। उसके बाद भी कांग्रेस ने सिंधिया के साथ छल कपट किया। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की जनता के साथ छल-कपट किया और सत्ता मिलने पर वादों को भूल गए।