NEW DELHI. नरसिंहपुर से विधायक चुने गए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंगलवार सुबह नई दिल्ली में अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा कि दिग्विजय की उम्र ज्यादा हो गई है। उन्होंने पढ़ना-लिखना बंद कर दिया है। उन्हें ईवीएम की जगह गरीब कल्याण पर चर्चा करनी चाहिए। प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो लोग नकारात्मक राजनीति करते हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आपकी गरीब कल्याण की बातें केवल आश्वासन थीं और पीएम नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की बातें गारंटी हैं।
सीएम पद को लेकर हलचल हुई तेज
मप्र में बीजेपी को बंपर जीत मिली है। चुनाव में बीजेपी की तरफ से सीएम को कोई चेहरा पेश नहीं करने के कारण अब कौन होगा सीएम, इस बात पर चर्चा चल रही है। सीएम शिवराज के अलावा मुख्यमंत्री पद के और भी दावेदार हैं। प्रहलाद पटेल का नाम भी सीएम की रेस में चल रहा है। इस समय प्रहलाद पटेल दिल्ली में ही हैं। सीएम पद को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज है। प्रहलाद पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से हलचल और तेज हो गई है।
गरीब कल्याण को पूरा करने की गांरटी
प्रहलाद पटेल ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी गरीब कल्याण को पूरा करने की गांरटी है। गरीब के पास शौचालय, पानी, गैस और प्रधानमंत्री आवास पहुंचा है।