वेंकटेश कोरी, JABALPUR. केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह पर एक बार फिर जोरदार जुबानी हमला बोला है। जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तुष्टिकरण की राजनीति में अंधे हो चुके हैं और दिग्विजय सिंह हमारी परंपरा और विरासत का भी मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि नर्मदा परिक्रमा के बाद भी दिग्विजय सिंह को सद्बुद्धि नहीं आई है।
परिवारवाद पर निशाना
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस के परिवारवाद को लेकर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद के चक्कर में पागल हो गई है यह तुष्टीकरण का ही परिणाम है कि कांग्रेस को 8 जगहों पर अपने प्रत्याशी बदलने पड़े। अपने पिता का सिर काट कर सत्ता पर बैठने की परंपरा कांग्रेस में दिख रही है। उन्होंने कहा है कि डिप्टी कलेक्टर रही निशा बांगरे का इस्तीफा सरकार ने स्वीकार कर लिया है अब कमलनाथ जाने उनका टिकट देंगे या नहीं। उमा भारती के शराबबंदी पर भी प्रहलाद पटेल ने अपनी राय जाहिर की उन्होंने कहा है कि सुझाव अच्छा है चुनाव के बाद इस पर विचार किया जाएगा।
छिंदवाड़ा की सातों सीट पर जीत का दावा
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने छिंदवाड़ा जिले की सातों सीट पर जीत का भी दावा किया है। उनका कहना है कि महिला का मजाक उड़ाने वाले कमलनाथ शराब नीति पर अपनी नीति स्पष्ट करें। उन्होंने कमलनाथ की घेराबन्दी करते हुए कहा है कि कमलनाथ अपने बेटे को 24 घंटे के लिए एक सामान्य जिंदगी जी कर दिखाएं। उन्होंने आरोप लगाया है कि गरीबों की बात करने वाली कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन और संबल जैसी कल्याणकारी योजना को बंद करने का काम किया था