JAIPUR. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार अच्छा काम कर रही है। साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जनता से झूठे वादे किए हैं।
मोदी जी को झूठे वादे नहीं करने चाहिए: प्रमोद तिवारी
बता दें कि आज मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रमोद तिवारी की प्रेस वार्ता थी। इस दौरान सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो राजस्थान की जनता से पहले वादे किए उन्हें भी अभी तक पूरा नहीं किया और पीएम 33 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षण को लेकर चुनावी वादा कर रहे हैं। आज राजस्थान में गहलोत सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, सरकार के कामकाज से जनता खुश है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार सोमवार को जयपुर दौरे पर रहे तब प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि 13 जिलों को ईआरसीपी परियोजना के तहत पानी उपलब्ध होगा। लेकिन, प्रदेश की जनता को एक बार फिर निराशा हाथ लगी। आज राजस्थान में पानी की जरूरत है, मोदी जी को झूठे वादे नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 लाख का वादा करके सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी के 15 लाख की राह आज भी जनता देख रही है।