मेक्रोविजन एकेडमी बुरहानपुर के प्रथम भार्गव ने शॉटपुट में जीता गोल्ड मेडल, भोपाल में हो रही सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक मीट

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 मेक्रोविजन एकेडमी बुरहानपुर के प्रथम भार्गव ने शॉटपुट में जीता गोल्ड मेडल, भोपाल में हो रही सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक मीट

BETUL.मेक्रोविजन एकेडमी बुरहानपुर के छात्र प्रथम भार्गव ने सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक मीट के शॉटपुट इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। स्पर्धा भोपाल के एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल में 26 से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। एथलेटिक स्पर्धा में मध्यप्रदेश के सीबीएसई स्कूलों के करीब 700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

भोपाल में हो रही सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक मीट

 एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल में चल रही स्पर्धा में लड़कियों के इवेंट 26 से 28 अक्टूबर हुए जबकि लड़कों की स्पर्धाएं 29 से 31 अक्टूबर तक चलेंगी। रविवार को हुए अंडर-17 बालक वर्ग इवेंट में मेक्रोविजन एकेडमी, बुरहानपुर के एथलीट प्रथम भार्गव ने शॉटपुट में अव्वल स्थान हासिल किया। प्रथम कक्षा 11वीं (कॉमर्स) के छात्र हैं। दूसरे स्थान पर डेली कॉलेज इंदौर के सिद्धार्थ अग्रवाल और गरिमा विद्या बिहार सेकंडरी स्कूल इंदौर के विनय यादव तीसरा स्थान रहे।

प्रथम नेशनल मीट में लेंगे हिस्सा

मूलत: बैतूल के रहने वाले प्रथम भार्गव छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाली नेशनल सीबीएसई क्लस्टर एथलीट मीट में हिस्सा लेंगे। प्रथम भार्गव ने कोच शिरीष धामने से ट्रेनिंग ली। प्रथम मयूर रिश्म भार्गव के सुपुत्र हैं।

Betul News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज बैतूल समाचार CBSE Cluster-12 Athletic Meet Athletic Meet at LNCT World School Pratham Bhargava won gold in shot put सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक मीट एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल में एथलेटिक मीट प्रथम भार्गव ने शॉटपुट में जीता गोल्ड