संजय गुप्ता, INDORE. मप्र में इंदौर जिले में सर्वाधिक नौ सीट और सबसे ज्यादा मतदाता है। इसी को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस बार चुनाव आयोग से मंजूरी लेकर अलग व्यवस्था करते हुए मतगणना कक्ष की साइज के अनुसार टेबल की संख्या बढ़ा दी है। इससे अधिकतम 11-12 घंटे में यानि शाम सात बजे करीब सभी रिजल्ट आने की उम्मीद है। बीते चुनाव में रात 11 बजे करीब मतगणना पूरी हो सकी थी। जिला प्रशासन द्वारा इस बार मतदान से लेकर मतगणना तक अलग और बेहतर व्यवस्थाएं करने की कोशिश की है जिसे मतदाताओं ने सराहा भी है।
मतगणना की उलटी गिनती शुरू
तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की और फिर साढ़े आठ बजे से ईवीएम में डले मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि अधिकतम 11 घंटों में रिजल्ट आ जाएंगे। कई सीटों के रिजल्ट कम राउंड होने के चलते दोपहर में आ जाएंगे, राऊ विधानसभा सीट पर ही सबसे ज्यादा राउंड मतगणना चलेगी। वहीं मतगणना कक्ष में जगह होने के चलते आयोग की मंजूरी से वहां पर टेबल बढ़ा दी है, जिससे मतगणना क राउंड कम हो जाएंगे और तेजी से काम होगा।
इस तरह बढ़ाई गई टेबल की संख्या
देपालपुर में 14 की जगह 16 टेबल लगी है, इंदौर एक में 16, इंदौर दो में 21 टेबल लगाई गई है. इंदौर तीन में 14, इंदौर चार में 14, इंदौर विधानसभा पांच में 20 टेबल, महू में 14, राऊ में 14 टेबल और सांवेर विधानसभा में 16 टेबल लगेगी। इस तरह सभी विधानसभा में कुल 145 टेबल लगेंगी जो बीते चुनाव में 126 टेबल ही थी। इस बार कुल 19 टेबल बढ़ाई गई है। डाकमतपत्रों के लिए कुल 37 टेबल लगेंगी। बीते चुनाव में केवल 9 टेबल थी, इस बार यहां 28 टेबल बढ़ाई गई है। इस तरह मतगणना के समय में कटौती होगी और तेजी से रिजल्ट आएगा।
टेबल बढ़ने से अब इतने राउंड चलेगी मतगणना
देपालपुर- कुल बूथ 278- राउंड 18
इंदौर एक- 314 बूथ, राउंड 20
इंदौर दो- 301 बूथ, राउंड 15
इंदौर तीन- 193 बूथ, राउंड 14
इंदौर चार- 212 बूथ, राउंड 16
इंदौर पांच- 364 बूथ, राउंड 19
महू विधानसभा- 269 बूथ, राउंड 20
राउ विधासनभा- 318 बूथ, राउंड 23
सांवेर विधासनभा- 312 बूथ, राउंड 20
मतगणना स्थल पर सांसद, महापौर मंत्री नहीं बन सकेंगे उम्मीदवार के एजेंट
उधर जिला प्रशासन ने मतगणना स्थल पर भारी प्रतिबंध लगाए हैं, ताकि इसे लेकर किसी भी तरह के विवाद नहीं हो और निष्पक्षता बनी रहे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन ने इस बार साफ कर दिया है कि सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, शासकीय सेवक, केंद्र एवं राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष एवं सदस्य मतगणन एजेंट बनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। साथ ही केंद्र और राज्य के मंत्री, वर्तमान सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम के अध्यक्ष, केंद्र तथा राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष एवं सदस्य, शासकीय प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्य, आंगनवाड़ी कर्मचारी, शासकीय पैरामेडिकल स्टॉफ, शासकीय संस्था अथवा शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था से मानदेय प्राप्त कर रहे या किसी शासकीय संस्था में अंशकालिक सेवाएं दे रहे व्यक्ति, शासकीय उचित मूल्य दुकानों के डीलर्स और शासकीय सेवक मतगणना के लिए किसी भी अभ्यर्थी के एजेंट निुयक्त नहीं किया जा सकेगा।
इंदौर विधानसभा पांच के एक बूथ को लेकर विवाद
इधर इंदौर विधानसभा पांच के एक बूथ 121 जो अल्पसंख्यक क्षेत्र खजराना स्थित है, को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि इस बूथ में माक पोल के वोट हटाए बिना ही मतगणना शुरू करा दी गई थी। इसके चलते यहां डले वोटों की गिनती गड़बड़ होगी। औपचारिक तौर पर यहां 872 वोट डले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल, कांग्रेस नेता पंकज संघवी, रघु परमार , अमन बजाज और इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा से भी मिले । इस मामले में अब यह तय किया गया है कि जब सभी बूथ की मतगणना हो जाएगी तो फिर यह देखा जाएगा कि दोनों प्रत्याशियों के बीच में कितना जीत हार का अंतर है । यदि यह अंतर इस मतदान केंद्र पर डाले वोटो से कम होगा तो इस मतदान केंद्र के वोटो की वीवी पेट मशीन से गणना कराई जाएगी । यदि अंतर ज्यादा होगा तो गणना नहीं कराई जाएगी । इलेक्शन कमीशन के द्वारा बनाए गए इस नियम के तहत ही कार्य किया जाएगा ।