मनीष गोधा, JAIPUR. बीजेपी राजस्थान के विधानसभा चुनाव में दिवाली के बाद प्रचार में तेजी लाने की प्लानिंग में है। जिसके लिए पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो कराने की तैयारी कर रही है।
पीएम मोदी के रोड शो जयपुर और जोधपुर में
पीएम मोदी के रोड शो जयपुर और जोधपुर में करने की तैयारी है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी रोड शो और बड़ी सभाएं करने की तैयारी की जा रही है। पार्टी सूत्र के अनुसार जयपुर में प्रधानमंत्री के दो रोड शो कराए जाएंगे। पहला रोड शो गोविंद देवजी मंदिर से रवाना होकर चारदीवारी क्षेत्र में निर्धारित है तो वहीं, दूसरा रोड शो मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से अलबर्ट हॉल होते हुए चारदीवारी इलाके में निकलेगा। इनके जरिए, पीएम मोदी जयपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों किशनपोल, हवामहल और आदर्शनगर में पार्टी के पक्ष में माहौल बना सकेंगे। यह तीनों ही सीट अभी कांग्रेस के कब्जे में हैं।
15 नवंबर के बाद होंगे रोड शो
पीएम मोदी के रोड शो के लिए 15 नवंबर से 23 नवंबर के बीच का समय मांगा गया है। इसी तरह से जोधपुर में भी पीएम मोदी के रोड शो का प्लान तैयार किया गया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो 20 नवंबर तक जोधपुर और 22 से 23 नवंबर के बीच जयपुर में पीएम मोदी के रोड शो होने की संभावना है।
बीजेपी हिंदुत्व और मुस्लिम तुष्टिकरण को मुद्दा बनाएगी
राजस्थान में बीजेपी हिंदुत्व और मुस्लिम तुष्टिकरण को बड़ा मुद्दा बना रही है। इसी के तहत पीएम मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो का भी प्लान तैयार किया गया है।