मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के चुनावी समर में बाड़मेर के बायतु विधानसभा क्षेत्र में गुरूवार शाम हुई सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर जम कर हमले किए और जनता से कहा कि कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ जैसे लूट करने वालो को फांसी दे रहे हो। देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार समाप्त हो गया और अब भाजपा व कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का रूख राजस्थान की ओर हो गया है। इसी के तहत प्रधानमंत्री मोदी गुरूवार शाम मध्य प्रदेश से सीधे बाड़मेर जिले के बायतु पहुंचे और चुनावी सभा को सम्बोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने यहां की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, पेपर लीक और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को लेकर जम कर निशाना साधा। इसके साथ ही अपनी सरकार की योजनाएं भी गिनाई।
गहलोत जी, वोट कोनी मिले जी
मोदी ने कहा कि पूरा राजस्थान कह रहा है जा रही है कांग्रेस, आ रही है भाजपा, पूरे राजस्थान ने ऐलान कर दिया है कि गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी। एमपी और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का डिब्बा गोल है। अब राजस्थान की बारी है। उन्होने कहा कि जैसे महिलाएं घर के कोने कोने से सफाई करती है, ऐसे ही राजस्थान के भविष्य के लिए हर पोलिंग बूथ से कांग्रेस को साफ करना है।
भाई दूज को भुनाया
भाई दूज के मौके पर राजस्थान आए मोदी ने इस त्योंहार को भी भुनाया और कहा कि आज पूरा देश भाई दूज मना रहा है। मेरा सौभाग्य है कि राजस्थान की बहनों के बीच आया हूं। मेरी कोशिश है कि बहनों की हर समस्या को दूर कर सकूं। मुझे आपके स्वास्थ्य की चिंता थी, इसलिए मु्फ्त गैस कनेक्शन दिया। मुझे आपकी गरिमा की चिंता थी, इसलिए हमने देश भर में करोड़ों शौचालय बनाए।हमारे यहां घर और सम्पत्ति पुरूषों के नाम पर होती है महिलाओं के नाम पर कुछ नहीं होता। आपका भाई बेटा यह स्थिति स्वीकार नहीं कर सकता है और इसलिए आपके भाई ने तय किया कि घर का मालिकाना हक महिलाओं के नाम पर किया जाएगा।
मोदी ने कहा कि कोई भूखा ना सोए, इसके लिए अनाज के भंडार खोल दिए और 80 करोड लोगों को मुुफ्त अनाज देना शुरू कर दिया। आपके वोट की ताकत है कि अस्सी करोड लोगों को मु्फ्त अनाज मिल रहा है। इसका पुण्य आपको मिल रहा है। इस योजना को पांच साल और बढाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि पांच साल में जो योजनाएं बनाई है, उसमें नारी सुरक्षा को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। मेरा मिशन महिलाओं को समस्याओं से निजात दिलाना है।
पता नहीं पंजा कहां- कहां लूट करता है
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम महिलाओं के लिए पानी की समस्या दूर करने के लिए जल जीवन मिशन का पैसा भेजते हैं और यहां कांग्रेस के लोग उसमें भी कमीशन खा जाते है। पता नहीं यह पंजा कहां कहां जा कर लूट करता है। पंजे की आदत हो गई कहीं भी हाथ मारो। पानी जैसे पुण्य के काम में भी पैसा कमाने का काम करते हैं। ऐसे लोगों को सरकार में रहने का हक नहीं है।
राजस्थान के लोगो का अपमान करने वालों को टिकट मिल रहा है
उन्होंने महिलाओं के साथ अपराध के मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान को कांग्रेस ने महिला अत्याचार के मामले में सबस आगे बना दिया है। कांग्रेस विधायक महिलाओं के खिलाफ खुल कर बयानबाजी करते है। जब सीएम खुद महिलाओं के खिलाफ अपराधों को फर्जी बता दे तो अपराधियों के हौंसले बुलंद हो जाते हैं। इन्होंने राजस्थान की वीरता का अपमान किया है। कोई मर्द महिला का ऐसा अपमान नहीं सकता है। क्या कोई मर्द इसलिए कहलाता है कि किसी मां बहन की बेइज्जती करे। यह पाप राजस्थान की धरती पर हो रहा है और ऐसे लोगों को सम्मान में टिकट भी दे दी जाती है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने इस वीर धरा के मान सम्मान को भी ठेस पहुंचाई है। कभी दंगे कभी पत्थरबाजी। दंगों के कारण सबका नुकसान होता है। जब कफ्र्यू लगता है तो काम बंद हो जाते हैं। इसलिए कांग्रेस का यहां सरकार से हटाना बहुत जरूरी है।
राजस्थान की संस्कृति को खतरे में डाल रही है कांग्रेस
उन्होंने पश्चिमी राजस्थान के अराध्या देवों के जयकारे लगवा कर कहा कि हम अपने आराध्यों के जयकारे लगा कर सुख पाते हैं, जबकि यहां आतंकवाद समर्थक नारे लगते हैं। कांग्रेस अपनी तुष्टीकरण की नीति के कारण राजस्थान को उस दिशा में ले जा रही है जहां राजस्थान की संस्कृति और परम्परा ही खतरे में पड जाएगी। राजस्थान की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां भाजपा जरूरी है।
लाल डायरी के बाद तो एक भी कांग्रेसी जीतना नहीं चाहिए
उन्होंने राजस्थान की विवादित लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि जब सीएम सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे। जब दिल्ली दरबार अपने ही नेता कीे कुर्सी गिराने में लगा रहेगा तो ऐसी ही अराजकता फैली रहेगी जैसी आज है। अब लाल डायरी खुलने लगी है। कांग्रेसी कहते थे कि लाल डायरी फेक है। अब लाल डायरी बढ चढ कर बोल रही है। ऐसे मेंएक भी कांग्रेस इसके बाद जीतना नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले अब लाॅकर की चिंता करते हैं। लूटा हुआ माल नजर आने लगा है। रूपए ही नहीं किलो-किलो भर सोना आ रहा है। यह आलू वाला सोना नहीं है। यह लूट वाला सोना है और लूट करने वाालों को सजा देने का मौका आपको मिला है। कमल के निशान पर ऐसे बटन दबाओ कि जैसे उनको फांसी दे रहे हो। मोदी ने कहा कि कोई चाहे कितनी भी गालियां दे, लेकिन लूट करने वालों पर कार्रवाई तो ऐसी ही होगी।
वोट की अपील भी
राजस्थान मे चुनाव से पहले देवोत्थान एकादशी के कारण शादियों का सावा है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से वोट की अपील भी की और कहा कि यह चुनाव कानून व्यवस्था की वापसी के लिए है। कांग्रेस को हटाने के लक्ष्य में चूकना नहीं है। बहु लाने या बेटी की बिदाई के उत्साह में वोट डालना मत भूलना।