BHOPAL. पीएम के मन में है एमपी, इस स्लोगन के साथ बीजेपी ने मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात चिट्ठी लिखकर मध्यप्रदेश की जनता को बताई है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के इस पत्र को जारी किया। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के दिल में हमेशा मध्यप्रदेश रहता है।
2003 का वक्त दिलाया याद
पीएम मोदी के इस पत्र में जनता को शुरुआत में ही साल 2003 से पहले का वक्त याद दिलाया गया है। उस समय में बिजली, पानी और सड़क के हाल चिट्ठी के जरिए फ्लैशबैक में ले जाकर दिखाने का प्रयास पीएम ने किया है। वहीं पत्र के दूसरे पैरा में 20 साल में शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार द्वारा की गई उपलब्धियों का बखान है।
लाड़ली बहना योजना का भी जिक्र
अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी ने मप्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और खासकर लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिक्र किया। पीएम ने पत्र में उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश में किसानों दलितों, आदिवासियों और युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जनता से साल 2014 और 2019 में उनको दिए आशीर्वाद की तरह मध्यप्रदेश सरकार को भी अपना समर्थन देने की अपील की।