प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेशवासियों के लिए भेजी चिट्ठी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर जारी किया पीएम का पत्र

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेशवासियों के लिए भेजी चिट्ठी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर जारी किया पीएम का पत्र

BHOPAL. पीएम के मन में है एमपी, इस स्लोगन के साथ बीजेपी ने मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात चिट्ठी लिखकर मध्यप्रदेश की जनता को बताई है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के इस पत्र को जारी किया। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के दिल में हमेशा मध्यप्रदेश रहता है।

2003 का वक्त दिलाया याद

पीएम मोदी के इस पत्र में जनता को शुरुआत में ही साल 2003 से पहले का वक्त याद दिलाया गया है। उस समय में बिजली, पानी और सड़क के हाल चिट्ठी के जरिए फ्लैशबैक में ले जाकर दिखाने का प्रयास पीएम ने किया है। वहीं पत्र के दूसरे पैरा में 20 साल में शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार द्वारा की गई उपलब्धियों का बखान है।

WhatsApp Image 2023-10-19 at 2.59.22 PM.jpeg

लाड़ली बहना योजना का भी जिक्र

अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी ने मप्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और खासकर लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिक्र किया। पीएम ने पत्र में उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश में किसानों दलितों, आदिवासियों और युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जनता से साल 2014 और 2019 में उनको दिए आशीर्वाद की तरह मध्यप्रदेश सरकार को भी अपना समर्थन देने की अपील की।




MP News क्या वाकई PM के मन में है MP प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने किया जारी प्रधानमंत्री मोदी का पत्र does PM really have MP in mind issued by State President BD Sharma Prime Minister Modi's letter एमपी न्यूज़