जयपुर में आज प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, सीरियल ब्लास्ट 2008 वाले रूट पर होगा रोड शो

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जयपुर में आज प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, सीरियल ब्लास्ट 2008 वाले रूट पर होगा रोड शो

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान के विधानसभा चुनाव के रण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के पुराने शहर यानी परकोटा इलाके के अंदर करीब डेढ़ घंटे का रोड शो करेंगे। मोदी के रोड शो का रूट वही है, जहां 2008 में जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। अपने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आदर्श नगर, हवा महल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र को कवर करेंगे। इन तीन में से दो विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस ने मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को ध्रुवीकरण की चुनावी राजनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है।

पहली बार हो रहा पीएम का रोड शो

यह पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री पुराने जयपुर शहर में इस तरह का रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो शाम 5रू30 बजे जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होगा और बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जोहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट पर ही खत्म होगा।

यहीं हुए थे सीरियल ब्लास्ट

वर्ष 2008 में जयपुर के सीरियल बम ब्लास्ट इसी रूट पर हुए थे। पहला विस्फोट सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर पर हुआ था। इसके बाद जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और आगे चांदपोल बाजार में हनुमान मंदिर पर विस्फोट हुए थे।

साक्ष्य के अभाव में बरी हुए आरोपी

जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को पिछले दिनों कोर्ट पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने के कारण बरी कर दिया था और भारतीय जनता पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बना रखा है। अब मोदी का रोड शो उसी रूट पर हो रहा है। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि जयपुर हालांकि बीजेपी का गढ़ रहा है लेकिन जिन तीन विधानसभा क्षेत्र में कोई रोड शो कर करेगा इन तीनों पर अभी कांग्रेस का कब्जा है। जयपुर में रोड शो से पहले प्रधानमंत्री कोटा और अंता में जनसभाएं भी करेंगे।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज PM's road show in Jaipur route of serial blasts serial blasts took place in 2008 attempt to polarize जयपुर में पीएम का रोड शो सीरियल ब्लास्ट वाला रूट 2008 में हुए थे सीरियल ब्लास्ट ध्रुवीकरण की कोशिश