छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का दौरा, 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे प्रधानमंत्री, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी की गाइडलाइन

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का दौरा, 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे प्रधानमंत्री, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी की गाइडलाइन

















Raipur. छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर आ रहे हैं। बिलासपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, इसी के साथ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का भी समापन होगा। पिछले एक महीने के अंदर दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। इसके पहले पीएम मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ आए थे, रायगढ़ में सरकारी कार्यक्रम के बाद उन्होंने पार्टी की जनसभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिसके तहत सभा में शामिल होने वालों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम

पीएम नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे को लेकर सुरक्षा और आमजन की सुविधा हेतु बिलासपुर पुलिस ने कई घेरे की सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। पुलिस ने गाइडलाइन जारी करते हुए सभा में कई वस्तुएं को लेकर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के पास वाहनों से लोगों को उतारने की अनुमति नहीं होगी, बल्कि पार्किंग से लोगों को उतर कर पैदल कार्यक्रम स्थल आना होगा।

कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे - सिक्के, पत्थर, पेन आदि।

कोई भी धारदार वस्तु, जैसे - चाकू, छुरी, ब्लेड आदि।

पानी की बोतलें या पाऊच।

किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे - लाईटर, माचिस, पटाखे आदि।

लाठी, डंडा, छाता तथा अन्य किसी भी प्रकार के औजार एवं हथियार।

बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ।

मोबाईल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण।

क्या कहता है सियासी समीकरण

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए बिलासपुर में ज्यादा से ज्यादा सीटें पाना बहुत जरुरी माना जाता है। प्रदेश में सबसे बड़ा संभाग भी बिलासपुर ही है। जहां 8 जिलों में 25 विधानसभा सीट आती है। जानकार मानते हैं जब 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर रही है, तब भी बिलासपुर संभाग में बीजेपी को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाई। हालांकि बीजेपी कांग्रेस से पीछे रह गई थी। फिलहाल बिलासपुर संभाग में 25 में से कांग्रेस के पास 14 सीटें हैं। वहीं बीजेपी के पास 7, जोगी कांग्रेस के पास 1 और बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीट है। वहीं जोगी कांग्रेस से अलग हुए धर्मजीत सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए है। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी भी इसी संभाग से आते है. इस लिए बीजेपी के बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है।








Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार सीजी विधानसभा चुनाव PM Narendra modi in chhattisgarh Prime Minister coming to Bilaspur on 30th September CG Vidhansabha Chunav प्रधानमंत्री 30 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में