पिछोर में नतीजों के पहले ही विधायक बने प्रीतम सिंह लोधी, MLA बताते हुए धार्मिक कार्यक्रम के बंट गए कार्ड, जानें पूरा मामला

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
पिछोर में नतीजों के पहले ही विधायक बने प्रीतम सिंह लोधी, MLA बताते हुए धार्मिक कार्यक्रम के बंट गए कार्ड, जानें पूरा मामला

SHIVPURI. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर को नतीजे सामने आते ही सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। इसके साथ ही ये साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है। चुनाव परिणाम से पहले ही शिवपुरी की पिछोर विधानसभा सीट पर विधायक की घोषणा की जा चुकी है। यहां बीजेपी के प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी को धार्मिक कार्यक्रम के कार्ड में विधायक बताया गया हैं। अब यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं आयोजकों ने इसे प्रिंटिंग प्रेस की गलती बताते हुए माफी मांगी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 17 दिसंबर को क्षेत्र होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे प्रीतम सिंह को विधायक बताया गया है। इतना ही नहीं कार्यक्रम के ये कार्ड बंट चुके हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही कार्ड चर्चा का विषय भी बना हुआ है। चुनाव के परिणाम से पहले ही विधायक घोषित करने पर धार्मिक आयोजन पर सवाल उठे हैं। पिछोर में कांग्रेस से वर्तमान विधायक केपी सिंह हैं, लेकिन आयोजनकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी को विधायक घोषित कर दिया है।

कोलारस MLA वीरेंद्र रघुवंशी को बताया पूर्व विधायक

कार्यक्रम के इस कार्ड में प्रीतम सिंह लोधी और उनकी पत्नी फोटो लगा हुआ हैं। इस कार्ड में इन्हें बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है, लेकिन खास बात यह है कि इस कार्ड में इन्हें पिछोर का विधायक उस समय घोषित कर दिया गया है जब परिणाम भी सामने नहीं आए हैं। इतना ही नहीं वर्तमान में कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को पूर्व विधायक दिखाया गया है, और उन्हें भी बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। वीरेंद्र रघुवंशी के साथ उनकी पत्नी की फोटो लगाई गई हैं।

विवाद पर आयोजकों ने क्या कहा?

बता दे कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र के सिरसौद गांव में ग्रामीणों द्वारा ने राम जानकी विवाह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर आयोजक समिति ने बाकायदा कार्ड भी छपवाया है। क्षेत्र के यह धार्मिक कार्यक्रम 17 दिसंबर को आयोजित किया जाना है, लेकिन कार्ड छप चुके और रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में बंटवाए जा रहे हैं। विवाद को लेकर आयोजकों का कहना है कि प्रिंटिंग प्रेस की गलती के कारण ऐसा हुआ है और हम इस गलती को देख नहीं पाए। यही वजह रही कि अनजाने में यह कार्ड समाज, गांव और रिश्तेदारों में वितरित हो गए।

आयोजकों ने गलती के लिए माफी मांगी

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड को लेकर लोगों के बीच चर्चा भी तेज हो गई हैं। लोगों का कहना है कि भले ही इसमें गलती प्रिंटिंग प्रेस वाले की रही हो, लेकिन कहीं ना कहीं इसे भगवान की वाणी के रूप में भी देखा जा रहा है। लोग यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि माता जानकी और भगवान श्री राम ने प्रीतम सिंह लोधी को अपना आशीर्वाद दिया है। वहीं पूरे मामले में विवाद बढ़ता देख आयोजकों ने गलती के लिए माफी मांगी है।

BJP candidate Pritam Singh Lodhi called Pritam Singh an MLA disputed card for religious event Congress MLA KP Singh Shivpuri Pichor News बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी प्रीतम सिंह को बताया विधायक धार्मिक आयोजन का विवादित कार्ड कांग्रेस विधायक केपी सिंह शिवपुरी पिछोर न्यूज