प्रियंका गांधी भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन में करेंगी शिरकत, जानिए कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
प्रियंका गांधी भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन में करेंगी शिरकत, जानिए कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

BHILAI. विधानसभा चुनाव से पहले दिग्गज नेताओं को छत्तीसगढ़ आना-जाना शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज (21 सितंबर) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रायपुर पहुंच गई है। रायपुर एयरपोर्ट पर खुद सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। वे दोपहर 12 बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला समृद्धि सम्मेलन में भाग लेंगी। इस दौरान सीएम भूपेश समेत कई मंत्री-विधायक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। इसके तहत अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग तय किए गए हैं। कार्यक्रम में प्रदेश भर से करीब 1 लाख 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

इन मार्गों पर भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

• खुर्सीपार-पावर हाउस से सेक्टर की ओर

• उतई से मरोदा सेक्टर की ओर

• पुलगांव चौक से बोरसी, जेल तिराहा की ओर

• पुलगांव चौक से दुर्ग शहर की ओर

• धमधा नाका से वाय शेप ओवर ब्रिज की ओर

• नेहरू नगर से सेक्टर की ओर

WhatsApp Image 2023-09-21 at 9.47.24 AM.jpeg

ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था

• कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहन चालक धमधा नाका-ग्रीन चौक-राजेन्द्र प्रसाद चौक-मालवीय नगर चौक-वाय शेप ओवर ब्रिज-32 बंगला-सेक्टर 09 चौक-सेक्टर 08 चौक होते हुए बीएसपी स्कूल मैदान सेक्टर 07 में बस पार्किंग एवं दशहरा मैदान सेक्टर 07 में कार पार्किंग करेंगे।

• राजनांदगांव, बालोद की ओर से आने वाले वाहन चालक पुलगांव चौक-बोरसी चौक-जेल तिराहा-ठगड़ा बांध ओवर ब्रिज-एमडी चौक होते हुए पंथी चौक के बाजू मैदान सेक्टर 10 ग्राउण्ड में बस एवं रूआबांधा सप्ताहिक मार्केट के सामने कार पार्किंग करेंगे।

• रायपुर, अहिवारा, कुम्हारी, भिलाई-03 की ओर से आने वाले वाहन चालक पॉवर हाऊस-मुर्गा चौक-बीएसएनल चौक-पाण्डेय चौक होते हुए सेक्टर 02 भिलाई विद्यालय ग्राउण्ड में एवं सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड में बस तथा सिविक सेंटर मार्केट पार्किंग स्थल में कार पार्क करेंगे।

• धमतरी, अभनपुर, पाटन, उतई की ओर से आने वाले बस चालक रिसाली दशहरा मैदान एवं कार चालक डी.पी.एस. स्कूल के सामने पार्किंग करेंगे।

• नेहरू नगर की ओर से आने वाले वाहन चालक सेक्टर 07 मार्केट के सामने एवं पानी टंकी मैदान में अपने वाहन पार्क करेंगे।

• वीवीआईपी पास वाहन चालक बेरोजगार तिराहा (परिवार चौक) से बैक परिसर पार्किग में वाहन खड़ा करेंगे।

• वीआईपी पास और मीडिया वाहन चालक जंयती स्टेडियम कटिंग फारेस्ट एवेन्यू मार्ग से स्टेडियम के पीछे वाहन पार्क करेंगे।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा Priyanka Gandhi visit Chhattisgarh Priyanka Gandhi reached Raipur प्रियंका गांधी रायपुर पहुंची