HANUMANGARH. राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन में एक दीवार पर किसी उपद्रवी ने खालिस्तान समर्थक नारा लिख दिया। यह खबर मिलते ही स्टेशन मास्टर ने इस बाबत रेलवे के आला अधिकारियों को सूचना दी। आनन-फानन में जीआरपी ने इस दीवार पर रंग की पुताई करवाकर नारे को मिटा दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर अनेक लोगों ने इस विवादित वीडियो को शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।
खालिस्तान जिंदाबार एसएफजे लिखा
जीआरपी के थाना प्रभारी मोहनलाल का कहना है कि हनुमानगढ़ जंक्शन के स्टेशन मास्टर जगत नारायण ने शिकायत की थी कि रेलवे अस्पताल रोड से पावर केबिन की ओर जाने वाली सड़क के किनारे दीवार पर अंग्रेजी में खालिस्तान जिंदाबाद एसएफजे लिखा हुइा है। किसी असामाजिक तत्व ने अशांति फैलाने और विद्रोह के उद्देश्य से इस कृत्य को अंजाम दिया है।
सोशल मीडिया में डाला धमकी भरा वीडियो
हनुमानगढ़ स्टेशन के पास दीवार पर लिखे नारे का वीडियो विभिन्न एकाउंट्स से सोशल मीडिया में डाला गया है, वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज भी है, जिसमें धमकी दी गई है। धमकी में 1984 में हनुमानगढ़ जंक्शन में सिखों के कत्लेआम का बदला लेने की बात कही गई है। वीडियो में कहा गया है कि नवंबर 1984 को हनुमानगढ़ जंक्शन पर सैकड़ों सिखों को जिंदा जलाया गया था। वीडियो में आरोप लगाया गया है कि उन्मादी भीड़ की अगुवाई जनसंघ के भैरोंसिंह शेखावत ने की थी जिनका साथ कांग्रेस के शिवचरण माथुर दे रहे थे। वीडियो में यह भी कहा गया है कि उस दौरान अमिताभ बच्चन ने नारा लगाया था खून का बदला खून।
बदला लेने की दी धमकी
वीडियो में अमिताभ बच्चन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बदला लेने की बात कही गई है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस वक्त इस तरह की हरकत को प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। बता दें कि खालिस्तानी समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस भारत में प्रतिबंधित है। संगठन का मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू आए दिन धमकियों भरे वीडियो सोशल मीडिया पर डालता है। बीते दिनों राजधानी दिल्ली में भी इस तरह के नारे लिखे गए थे। अब राजस्थान में ऐसे नारे लिखे गए हैं।