इंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकर विकास चौकसे को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, भूमाफिया के साथ कालिंदी गोल्ड में जमीन घोटाले का भी आरोपी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में प्रॉपर्टी ब्रोकर विकास चौकसे को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, भूमाफिया के साथ कालिंदी गोल्ड में जमीन घोटाले का भी आरोपी

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में जमीन घोटालों से जुड़े एक आरोपी और प्रॉपर्टी ब्रोकर विकास चौकसे को गोली मारी गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को कालिंदी गोल्ड कॉलोनी में ये घटना हुई है। गोली कमर के नीचे लगी है और हालत फिलहाल खतरे के बाहर बताई जा रही है, चौकसे अस्पताल में भर्ती हुआ है। उसने गोली चलाने वालों में सुमित द्विवेदी, चाचा महेंद्र द्विवेदी का नाम बताया और कहा कि इनके साथ एक और लड़का था, जो गाड़ी चला रहा था, इन्होंने माउजर से गोली चलाई।

चौकसे ने बताया कोर्ट में दी थी जान से मारने की धमकी

चौकसे ने ये भी कहा कि कोर्ट में कुछ दिन पहले तारीख थी, तब भी आरोपी द्विवेदी ने जान से मारने की धमकी दी थी। उधर जानकार के अनुसार कालिंदी गोल्ड में ही किसी प्लॉट को लेकर चौकसे और द्विवेदी के बीच विवाद चल रहा था और इसी विवाद के चलते उसे गोली मारी गई है।

कालिंदी गोल्ड में 3-4 FIR चौकसे के भी नाम पर

चौकसे कालिंदी गोल्ड में विवादित प्रॉपर्टी ब्रोकर्स है। ये वही कॉलोनी है जिसमें भूमाफिया चंपू अजमेरा, हैप्पी धवन आदि के नाम जुड़े हुए हैं और इसी मामले में हाईकोर्ट ने एक कमेटी बनाकर सभी की सुनवाई की थी और रिपोर्ट भी हाईकोर्ट में पेश हो चुकी है। कमेटी की सुनवाई के दौरान भी चौकसे खिलाफ कालिंदी गोल्ड में धोखाधड़ी को लेकर 7 पीड़ित पहुंचे थे। वहीं इसी धोखाधड़ी मामले में कालिंदी गोल्ड को लेकर करीब 4 FIR भी चौकसे के नाम पर दर्ज हैं। इसके चलते वो कुछ महीने जेल में भी रहा है।

ये खबर भी पढ़िए..

इंदौर में KRM प्लास्टिक्स पर कस्टम विभाग का छापा, डायरेक्टर उत्कर्ष भावे 6.66 करोड़ की कस्टम ड्यूटी चोरी में गिरफ्तार, जेल भेजा

दिनभर कालिंदी गोल्ड के ही सौदे करता है चौकसे

जानकारों के अनुसार चौकसे कालिंदी गोल्ड लॉन्च होने के बाद से वहां सक्रिय हो गया था और प्लॉट के सौदों में जुड़ गया। इसने कई प्लॉट की रजिस्ट्री 2-2 बार कर दी, तो वहीं कई प्लॉट के सौदे एक से राशि लेने के बाद दूसरों को भी कर दिए। इस तरह जो प्लॉट इसके पास नहीं थे उनके सौदे भी किए। ये प्लॉट उसने भूमाफिया से ही उठाए थे और ये फिर अपने स्तर पर ये सारे खेल करने लगा। दिनभर वो कालिंदी गोल्ड में ही बैठता था और यहीं ऑफिस भी खोल लिया था। पुराने जमीन के कई सौदे वाले इससे परेशान थे और बकाया राशि मांग रहे थे। माना जा रहा है कि इन्हीं सौदों के चलते ये विवाद गोली कांड तक पहुंच गया।

जमीन घोटाले का आरोपी विकास विकास चौकसे अस्पताल में भर्ती प्रॉपर्टी ब्रोकर विकास चौकसे को मारी गोली इंदौर में फायरिंग Vikas accused in land scam Vikas Choukse admitted to hospital property broker Vikas Choukse shot Firing in Indore