भिलाई में BJP महिला मोर्चा ने घेरा आबकारी कार्यालय, शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन, भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में BJP महिला मोर्चा ने घेरा आबकारी कार्यालय, शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन, भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी

BHILAI. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी बीजेपी आक्रामक हो गई है। बीजेपी शराबबंदी की वादाखिलाफी को लेकर भूपेश सरकार पर हमलावर बनी हुई है। शराबबंदी को लेकर भिलाई में बीजेपी ने बड़ा प्रदर्शन किया है। बीजेपी महिला मोर्चा ने आबकारी दफ्तर का घेराव कर दिया। महिलाओं ने तालाबंदी का पोस्टर लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने दर्शनकारी महिलाओं ने बैरिकेड पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया।

आबकारी कार्यालय का घेराव, ताला लगाने की कोशिश

सोमवार को भिलाई में बीजेपी महिला मोर्चा ने शराबबंदी को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए सेक्टर 1 आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचकर घेराव कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय में ताला लगाने की कोशिश की। प्रदर्शन को लेकर पहले तैनात पुलिस ने आबकारी कार्यालय के सामने बैरिकेड लगाए थे। यहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसे आए। साथ ही बैरिकेड पर चढ़कर जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक और जिला अध्यक्ष बृजेश बिजीपुरिया के नेतृत्व में किया गया।

कांग्रेस सरकार ने नहीं निभाया शराबबंदी का वादा

बीजेपी महिला मोर्चा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने शराबबंदी करने की घोषणा की है, लेकिन अभी तक उनका वादा पूरा नहीं हो पाया है। प्रदेश में नकली शराब पीकर लोगों की मौतें हो रही है, इसलिए हम आबकारी विभाग में ताला लगाने आए हैं। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि सरकार अपना वादा पूरा करे वरना आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता और खासकर महिलाएं उसे बाहर का रास्ता बताना नहीं भूलेंगी। शराब की वजह से कई घरों में झगड़ा होता रहता है, शहर में क्राइम बढ़ रहा है।

BJP protest against liquor ban रायपुर न्यूज Raipur News भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की वादाखिलाफी भिलाई बीजेपी महिला मोर्चा शराबबंदी को लेकर बीजेपी का धरना प्रदर्शन protest against Bhupesh govt violation of promise of liquor ban in Chhattisgarh Bhilai BJP Mahila Morcha