धमतरी में BJP युवा मोर्चा ने सड़क पर कबड्डी खेलकर जताया विरोध, सक्ती में महिला मोर्चा ने आबकारी विभाग में जड़ा ताला

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
धमतरी में BJP युवा मोर्चा ने सड़क पर कबड्डी खेलकर जताया विरोध, सक्ती में महिला मोर्चा ने आबकारी विभाग में जड़ा ताला

DHAMTARI/SAKTI. विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बीजेपी के तमाम संगठन सक्रिय हो गए हैं। प्रदेश में आए दिन बीजेपी का कहीं न कहीं विरोध प्रदर्शन जारी है। धमतरी में सड़क में मुरम डालने को लेकर भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं सक्ती जिले में महिला मोर्चा ने शराबबंदी की मांग को लेकर आबकारी विभाग के कार्यालय में ताला जड़ दिया।

सड़क पर कबड्डी खेलकर जताया विरोध

धमतरी में नेशनल हाइवे-30 के गड्ढों में मुरम डालने के विरोध में विजय मोटवानी के नेतृत्व में भाजयुमो के कार्यकताओं ने शहर के कोठारी बार के पास सड़क में उतरकर प्रदर्शन किया और मुरम डालने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही सड़क में कबड्डी खेलकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और डिप्टी कलेक्टर मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा गड्ढों को डामर से भरने का आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन खत्म किया।

जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का कहना है कि धमतरी शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-30 में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गड्ढों को डामर से भरने की बजाय मुरम डाल दी गई है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। भाजयुमो ने नेशनल हाइवे-30 में उतरकर प्रदर्शन किया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

ये खबर भी पढ़िए..

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा रद्द होने पर सीएम भूपेश ने साधा निशाना, बोले- भीड़ नहीं आई इसलिए नहीं आए शाह

सक्ती में शराबबंदी को लेकर आबकारी विभाग में ताला

सक्ती में शराबबंदी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने मोर्चा खोला। प्रदेश में लगातार शराब पीने से हो रही मौतों के बाद शराबबंदी को लेकर आबकारी कार्यालय में तालाबंदी की गई। महिलाएं बड़ी संख्या में अंबेडकर चौक से नारेबाजी करते हुए पैदल चलकर आबकारी कार्यालय पहुंची और तालाबंदी की। महिलाओं ने कहा कि चुनाव में सरकार को इस बार शराबबंदी को लेकर नतीजा भुगतना पड़ेगा।

कांग्रेस को याद दिलाया वादा

महिला मोर्चा की जिला महामंत्री उमा राठौर ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने से पहले कांग्रेस के नेताओं ने गंगाजल हाथ में लेकर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कराने का प्रदेश की महिलाओं से वादा किया था।

आबकारी विभाग में ताला सक्ती में महिला मोर्चा का विरोध सड़क पर कबड्डी धमतरी में भाजयुमो का विरोध छत्तीसगढ़ में बीजेपी युवा मोर्चा lock in Excise Department Mahila Morcha protest in Sakti Kabaddi on the road BJYM protest in Dhamtari BJP Yuva Morcha in Chhattisgarh