कांकेर के अंतागढ़ में विरोध तेज, विधायक अनूप नाग के बाद अब 29 कांग्रेसियों ने दिया इस्तीफा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांकेर के अंतागढ़ में विरोध तेज, विधायक अनूप नाग के बाद अब 29 कांग्रेसियों ने दिया इस्तीफा

KANKER. 7 नंवबर में होने वाले मतदान से पहले अंतागढ़ विधानसभा में कांग्रेस में विरोध बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस विधायक अनूप नाग के बगावत के बाद अब पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार अनूप नाग का टिकट कटने से नाराज पखांजुर में 29 कांग्रेसियों ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता और तमाम पदों से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों ने जिला कांग्रेस संगठन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। इन नेताओं ने कहा, कांग्रेस ने अयोग्य व्यक्ति को विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है, जिससे नाराज पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।

इस्तीफा देने वाले कांग्रेसी नाग का कर रहे समर्थन

इस्तीफा देने के बाद सभी पदाधिकारी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अनूप नाग के समर्थन में उतर गए हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस प्रवक्ता अमिनेश चक्रवर्ती, पूर्व महामंत्री जिला टुलू भटाचार्य, युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष सूरज विश्वास हैं। इसकेअलावा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। बता दें कि अंतागढ़ विधानसभा सीट से टिकट काटे जाने के बाद नाराज कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अनूप नाग ने नामंकन फॉर्म लेकर जमा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दिए है।

जनता ने मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कहा-नाग

कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अनूप नाग ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने को कहा है। टिकट काटे जाने से उनके समर्थक लगातार नाराज चल रहे हैं। अंतागढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने अनूप नाग का टिकट काटकर रूपसिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद अनूप नाग और उनके समर्थकों में नाराजगी है।अंतागढ़ में हुए संकल्प शिविर में भी अनूप नाग के समर्थकों ने पीसीसी चीफ के सामने अनूप नहीं तो कोई नहीं के नारे भी लगाए थे। अब देखना है कि अनूप नाग कांग्रेस को कितना डैमेज करेंगे।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव Protest in Congress in Antagarh Assembly MLA Anup Nag left Congress 29 supporters of Nag resigned from Congress अंतागढ़ विधानसभा में कांग्रेस में विरोध विधायक अनूप नाग ने कांग्रेस छोड़ी नाग के 29 समर्थकों का कांग्रेस से इस्तीफा