संजय गुप्ता, INDORE. मप्र की विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की चौथी सूची (एक सूची में सिंगल नाम था) में 57 प्रत्याशियों की घोषणा से टिकट पाने वाले खुश तो हैं लेकिन श्राद्ध पक्ष में सूची आने से सवाल भी उठने लगे हैं। जहां उम्मीदवार मुहुर्त देखकर ही नामांकन जमा करने से लेकर हर काम करते हैं वह श्राद्ध पक्ष में सूची आने को खराब भी मान रहे हें। इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा एक के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि- जो खतरे में रहते हैं वह मुहुर्त देखते हैं, हम तो 24 घंटे जनता के बीच रहते हैं। दिन, वार, घंटा कुछ नहीं देखते और ना ही ध्यान रहता है। हमारा काम जनता के बीच जाकर काम करना है। श्राद्ध क्या होता है? जनहित के काम करना चौबीस घंटे काम करना।
सीएम शिवराज की तारीफ की, अगला सीएम कौन होगा बताया?
वहीं विजयवर्गीय ने नए सीएम चेहरे को लेकर कहा कि- बीजेपी की सरकार सौ फीसदी होगी। रही सीएम की बात तो वह बीजेपी का कार्यकर्ता होगा, बीजेपी से जो जीत के आएगा और प्रदेश के बाहर का नहीं होगा, यह मैं गारंटी देता हूं। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि शिवराज जी ने बहुच अच्छे से सरकार चलाई, बहुत अच्छी योजनाएं बनाई जिसका अनुसरण पूरे देश में हुआ है। वह बहुत अच्छे प्लानर है, दर्शनशास्त्र के छात्र होने के चलते उनकी सोच, काम करने का तरीका जनता के प्रति है।
संजय शुक्ला बच्चा है, खुद को लेकर बोले बंदर गुलाटी मारना नहीं भूलता
विजयवर्गीय ने फिर कहा कि सौ फीसदी बीजेपी की सरकार बनेगी, बीजेपी की सुनामी है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा गुंडाराज वापस आने के आरोप पर कहा कि वह बच्चा है, माफ कर देना चाहिए। वहीं अपने आक्रामक अंदाज को लेकर कहा कि बंदर कितना भी बूढा हो जाए, गुलाटी मारना नहीं भूलता है।
राम को नहीं मानने वालों को 17 को खतरा
17 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होगी, इस पर विजयवर्गीच ने कहा कि हमे इस दिन कोई खतरा नहीं, खतरा कांग्रेस को है, हम तो हमेशा मस्ती में जीने वाले हैं, राम को मानने वाले हैं। जो लोग राम को काल्पनिक मानते हैं, उनका विरोध करते हैं, खतरा तो उन्हें हैं। दूसरी सूची में हमारे बड़े नेताओं के नाम आने के बाद वैसे भी कांग्रेस तो बेहोश हो गई है। उन्हें सुध नहीं पड़ रही है, उन्हें नहीं पता था कि हमारे नेता इतना बड़ा स्ट्रोक खेलेंगे।