RAIPUR.केंद्रीय राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने आज अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात की और अपनी पार्टी की ओर से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देते हुए छत्तीसगढ़ में अपना एक भी प्रत्याशी नहीं खड़ा करने की घोषणा की। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि रामदास अठावले जी मेरे पुराने मित्र हैं। हमने साथ में काम किया है। राजनीतिक दृष्टि से हमारा जुड़ाव है अभी वो NDA का हिस्सा है।
आज उन्होंने घोषणा की है कि छत्तीसगढ़ में आज वे भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मदद करेंगे उनको मैं धन्यवाद देता हूं। आरपीआई के कार्यकर्ताओं का किन-किन क्षेत्रों में सहयोग लेना है यह तय करेंगे।
BJP के साथ मेरे अच्छे संबंध रहे- अठावले
रामदास आठवले ने कहा कि रमन सिंह ने अपने 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ का विकास किया है पिछले बार कुछ सीटें कम आई थी इस बार माहौल बदला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के साथ मेरे अच्छे संबंध रहे हैं इसलिए हमारी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव नहीं लड़ने और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
BJP दलितों की मदद करने वाली पार्टी
उन्होंने कहा कि पहली बार मोदी जी ने मुझे मंत्री बनाया है । भारतीय जनता पार्टी दलितों की मदद करने वाली पार्टी है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के केंद्र सरकार पर सहयोग नहीं करने के आरोप पर कहा कि ऐसा नहीं है केंद्र की योजनाएं सभी राज्यों के लिए एक समान है।