जयपुर में राहुल का सवाल; पीएम MODI हमेशा OBC की बात करते हैं तो फिर जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं?

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
जयपुर में राहुल का सवाल; पीएम MODI हमेशा OBC की बात करते हैं तो फिर जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं?

JAIPUR. राजस्थान की राजधानी में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया। साथ ही दोनों ने कार्यकर्ता सम्मेलन में सभा को संबोधित भी किया। यह सम्मेलन नेता मानसरोवर के शिप्रा पथ पर हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश को चलाने वाले 90 लोगों में से ओबीसी वर्ग के सिर्फ 3 लोग हैं, जिनकी कोई नहीं सुनता है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले भाषण देने की गुजारिश की।

PM मोदी और अदाणी के बीच क्या रिश्ता है: राहुल

सभा को संबोधित करते समय राहुल गांधी ने कहा कि इस सभा में नफरत का बाजार नहीं मोहब्बत की दुकान है, बीजेपी और कांग्रेस की विचारधारा की लड़ाई में यही फर्क है। राहुल ने अदाणी और बीजपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी कांग्रेस नेता को कोई बीजेपी नेता मिले, तो वह उनके सामने अदाणीजी का नाम लेना, वो तुरंत भाग जाएगा। बीजेपी वाले अदाणी से डरते हैं, अगर उनके खिलाफ कोई बोलता है तो माइक बंद हो जाता है, कैमरे हिलने लगते है और अब तो टीवी भी बंद हो जाता है। आखिर पीएम मोदी और अदाणी के बीच क्या रिश्ता है?

लोकसभा सदस्यता रद्द केस पर बोले राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के मामले को उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने उनके केस को गाड़ी के एक्सीलेटर की तरह दबा दिया था। राहुल ने कहा कि केस के बाद बीजेपी ने इंडिया का नाम भारत रखने का मुद्दा उठाया। इस पर जब जनता नाराज हो गई, तो बीजेपी ने महिला आरक्षण का मुद्दा उठा लिया। अब महिला आरक्षण लाई है तो ओबीसी महिलाओं के लिए रिजर्वेशन क्यों नहीं दिया। साथ ही राहुल ने कहा कि बीजेपी महिला आरक्षण बिल को 10 साल में और कांग्रेस आज ही लागू करना चाहती है।

पीएम मोदी जातीय जनगणना से डरते हैं

राहुल ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इस देश को पीएम मोदी समेत 90 लोग चलाते हैं, जिनमें सिर्फ तीन लोग ही ओबीसी से हैं। इन तीन लोगों की कोई सुनता ही नहीं है। पीएम मोदी जातीय जनगणना से डरते हैं। वह कभी भी अदाणी और ओबीसी सेंसस पर बात नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओबीसी का अपमान न करें और धोखा न दें। राहुल ने आगे कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने बहुत काम किया है। कांग्रेस ने झूठे वादे नहीं किए। राहुल ने बताया कि वे कुछ दिनों पहले जब कुलियों से मिले, तो उन्होंने राहुल से कहा था कि राजस्थान की सरकार ने जो स्वास्थ्य पर काम किया ,उसने हमारी जान बचा ली। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने तीन हजार 600 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे का संबोधन

राहुल गांधी के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हमारे कान, आंख और हाथ हैं। ये कार्यकर्ता कांग्रेस को मजबूत करने वाले हैं और इनका सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का फर्ज है कि वे सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं, जो लोग झूठ फैला रहे हैं, उनकी कोशिशों को नाकाम करें। ऐसा नहीं किया गया तो पार्टी का प्रचार नहीं होगा। ये नाराज होने का समय नहीं है, ये देश को बचाने का, सविधान को बचाने का समय है। हम मोदी और बीजेपी के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हैं वो देश के 140 करोड़ लोगों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

खड़गे से पहले भाषण देने पहुंचे राहुल

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पहले भाषण देने पहुंचे। दरअसल, खड़गे को पहले भाषण के लिए बुलाया गया था, लेकिन राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष के नाते खड़गे का भाषण सबसे बाद में करवाने की गुजारिश की। इसके बाद खड़गे ने खुद आकर कहा कि राहुल गांधी पहले भाषण देना चाहते हैं। राहुल गांधी के बाद खड़गे का भाषण हुआ। जयपुर में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Rahul Gandhi राहुल गांधी Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे Rahul Gandhi reached Jaipur workers conference organized in Jaipur Rahul Gandhi-Mallikarjun Kharge will lay the foundation stone of the new headquarters जयपुर पहुंचे राहुल गांधी जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे नए मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे