MP में सरकार आई तो कांग्रेस कराएगी जातिगत सर्वे, शहडोल में राहुल ने तोहराईं कर्नाटक वाली घोषणाएं

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP में सरकार आई तो कांग्रेस कराएगी जातिगत सर्वे, शहडोल में राहुल ने तोहराईं कर्नाटक वाली घोषणाएं

Shahdol. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शहडोल में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। आचार सहिंता लगने के बाद राहुल का मप्र में ये पहला और 10 दिन के अंदर दूसरा दौरा है। राहुल का यह दौरा आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए है।

BJP के नेता आदिवासियों पर पेशाब करते हैं

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मप्र में बीजेपी की लेबोरेटरी में मरे हुए लोगों का इलाज होता है, महिलाओं का बलात्कार होता है। यहां लोगों का पैसा चोरी किया जाता है, भगवान शिव से चोरी की जाती है। बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म, मिड-डे मील के पैसे की चोरी की जाती है। महाकाल कॉरिडोर में धांधली की जाती है। बीजेपी के नेता आदिवासियों के ऊपर पेशाब करते हैं। यहां किसानों को गोली मारी जाती है।

18 साल में 18 हजार किसानों ने की आत्महत्या

राहुल गांधी ने आगे कहा कि व्यापमं में एक करोड़ युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया गया। 40 लोगों की हत्या हुई। एमबीबीएस सीट बिक गईं। पटवारी बनने के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत देना पड़ती है। ये लोग यहां नहीं रुकते, बीजेपी के कारखाने में 18 साल में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है।

राहुल ने दी गारंटी

बीजेपी आदिवासी की जगह वनवासी शब्द का यूज करते हैं। आदिवासी शब्द का मतलब हिंदुस्तान के वासी। वे लोग जो इस जमीन के मालिक थे। यहां पहले आए। वनवासी का मतलब है- आपका जमीन पर हक नहीं बनता। आप तो जंगल में रहते हो। आप आदिवासी नहीं वनवासी हैं। बीजेपी ने डराकर आपसे जमीनें छीन ली। लेकिन मैं ये गारंटी देता हूं कि आपका जमीन का हक हम आपको वापस देंगे।

राहुल ने मोदी पर किया हमला

राहुल गांधी ने शहडोल में जनसबा को संबोधित करते हुए कहा अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो OBC वर्ग के अफसर सिर्फ 5 रुपए का फैसला लेते हैं। आदिवासी अफसर 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का फैसला लेते हैं। आदिवासी वर्ग का इससे बड़ा अपमान नहीं होगा। राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि हमने मोदी जी से कहा कि ओबीस समुदाय कहती है कि उसकी आबादी ज्यादा है, पिछड़े जाति के लोग कहते हैं कि उनकी आबाजी अधिक है। ऐसे में हम मोदी जी से कहते हैं एक बार एक्सरे करा दो सब दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा। मोदी जी दुनियाभर की बात कर लेंगे लेकिन जातिगत जनगणना की बात नहीं करेंगे। उन्होंने जातीय जनगणना पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनी तो पहला काम जातीय जनगणना कराने का होगा।

कांग्रेस सरकार बनने पर 500 रु. में सिलेंडर

राहुल ने प्रदेश की जनता से वादा किया कि अगर यहां कांग्रेस की सरकार बनती है तो 500 रुपए में सिलेंडर मिलेंगे। यही सिलेंडर मोदी जी 1000 रुपए में देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जब मेरी जरूरत हो आप मुझे बुलाइए मैं हाजिर हो जाऊंगा, चाहे वो किसी भी जाति के हो, किसी भी धर्म से क्यों न हों।



MP News एमपी न्यूज Rahul Gandhi राहुल गांधी Rahul Gandhi in MP Rahul Gandhi public meeting in Shahdol मप्र में राहुल गांधी शहडोल में राहुल गांधी की जनसभा