Raipur. छत्तीसगढ़ दौरे पर आए राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ ओबीसी कार्ड खेल दिया है। बिलासपुर में आवास न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि जो अफसर भारत सरकार के लिए योजना बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं, उन 90 सेक्रेटरी में से सिर्फ 3 अफसर ओबीसी वर्ग से आते हैं। इसके साथ साथ राहुल गांधी ने जमकर छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की है।
मंच से राहुल ने उठाया ओबीसी समाज का मुद्दा
राहुल गांधी ने कहा कि इस समय नया मुद्दा उठा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं वहां ओबीसी वर्ग की बात करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने एक आंकड़ा निकाल हिंदुस्तान की सरकार को एमएलए एमपी नहीं चलाते। बल्कि सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी चलाते हैं। कोई भी योजना बनती है वह 90 सेक्रेटरी हिंदुस्तान सरकार के वह डिसाइड करते हैं कि कितना पैसा कहां जाएगा। जिस पर मैंने चेक किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार में पिछड़े वर्ग के कितने लोग हैं। 90 लोगों में से सिर्फ तीन लोग ओबीसी समाज के हैं और वह तीन लोग हिंदुस्तान का सिर्फ 5% बजट तय करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि क्या हिंदुस्तान में सिर्फ पांच प्रतिशत ओबीसी हैं और इस सवाल का जवाब सिर्फ कास्ट सेंसेक्स से मिल सकता है।
'बिलासपुर आकर काफी खुशी हुई'
राहुल गांधी ने कहा कि बिलासपुर आकर आज मुझे काफी खुशी हो रही है। मैं बैठा था और मुझे यह है रिमोट कंट्रोल दिया गया और जैसे ही हमने बटन दबाया तो हजारों करोड़ रुपये सीधे छत्तीसगढ़ के गरीब जनता के बैंक अकाउंट में गए। ग्रामीण आवास योजना में तकरीबन 50 हजार लोगों को एक सेकंड में बैंक अकाउंट में सीधे पैसे गए। अगले 5 साल के अंदर छत्तीसगढ़ सरकार 9500 करोड रुपए ऐसे रिमोट कंट्रोल से सीधे आपके खाते में डालने जा रही है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदुस्तान की सरकार को जो पैसा भेजना था वह छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं दिया।
छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ और मोदी सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने कहा कि हमने चुनाव में छत्तीसगढ़ को मजबूत करने के लिए वादे किए थे, जिसमें किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ और 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान के लिए हमने वादे किए और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांग्रेस वादे पूरे नहीं करती है लेकिन हमने वादे किए और पूरे करके दिखाए। देश में सबसे बेहतर फॉरेस्ट बनाने का काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया। 380 अंग्रेज़ी स्कूल खोले 42 हजार नौकरियां भरी। राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी तरफ बीजेपी का रिमोट कंट्रोल है वह भी रिमोड कंट्रोल दबाते है जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी रिमोट कंट्रोल दबाते हैं। एक तरफ अदानी को मुंबई का एयरपोर्ट मिल जाता है फिर दबाते है रेल्वे मिल जाता है। दो रिमोट कंट्रोल आज चल रहा है हम दबाते हैं तो गरीबों के पास सीधे पैसे आते हैं और वह दबाते हैं तो अदानी को सीधा फायदा होता है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं पार्लियामेंट में नरेंद्र मोदी से पूछा कि आपका अदानी से क्या रिश्ता है? उनके हवाई जहाज में आप जाते हैं आखिरकार यह रिश्ता क्या है उसे पर जवाब मिला कि मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई।