छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की घोषणा, सरकारी स्कूल-कॉलेज में मुफ्त शिक्षा, तेंदूपत्ता के लिए 2500 की जगह 4 हजार रुपए मिलेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की घोषणा, सरकारी स्कूल-कॉलेज में मुफ्त शिक्षा, तेंदूपत्ता के लिए 2500 की जगह 4 हजार रुपए मिलेंगे

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है। बस्तर के भानुप्रतापपुर में राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए 2 बड़ी घोषणाएं कीं। इसके तहत केजी से लेकर पीजी तक सरकारी स्कूल-कॉलेज में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, जिसमें इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेज भी शामिल होंगे। इसके साथ ही तेंदूपत्ता तोड़ने वाले श्रमिकों को अब ढाई हजार की जगह 4 हजार रुपए दिए जाएंगे। ये घोषणाएं राहुल गांधी ने सरकार बनने के बाद निभाने का वादा किया।

भानुप्रतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा

राहुल गांधी भानुप्रतापपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे। राहुल गांधी आज 28 अक्टूबर और कल 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर में अपने दौरे के दौरान पहली सभा की है, जहां उन्होंने बड़ी घोषणाएं की हैं। जिसमें मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ तेंदूपत्ता तोड़ने वालों के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने माइनर फॉरेस्ट प्रोडक्ट्स के एसपी में 10 रुपए ज्यादा देने का वादा किया है।

बीजेपी पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा है कि किसान की जेब मे पैसा आता है तो गांव की अर्थव्यवस्था बनती है। दूसरी तरफ अडानी विदेशों में खर्चा करता है मकान खरीदता है। बिजली बिल हमने हाफ किया कि आपके जेब मे पैसा आए। बीजेपी के लोग कहते है पिछड़ों की सरकार चलाते हैं, ओबीसी की सरकार चलाते हैं। ओबीसी की सरकार चलाते है तो जातिगत जनगणना से क्यो डरते हैं? आज के हिंदुस्तान में जितनी भागीदारी ओबीसी वर्ग की होनी चाहिए.. नहीं है, देश के ओबीसी युवाओं को से बीजेपी ये बात छुपाना चाहते हैं।

राहुल गांधी कल भी छत्तीसगढ़ में ही

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी 29 अक्तूबर को राजनांदगांव दौरे पर रहेंगे। 29 अक्तूबर की दोपहर में स्टेट हाई स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में आम जनता को संबोधित करेंगे। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की सीट हाई प्रोफाइल मानी जाती है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह चुनाव लड़ते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले गिरीश देवांगन पर दांव खेला है।

Promise of free education in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सीएम भूपेश बघेल Chhattisgarh Assembly Elections CM Bhupesh Baghel राहुल गांधी तेंदूपत्ता का मूल्य बढ़ाया छत्तीसगढ़ में मुफ्त शिक्षा का वादा Rahul Gandhi price of tendupatta increased