रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, सीएम भूपेश ने किया स्वागत, बिलासपुर आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल, ऐसा रहेगा पूरा रोडमैप

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, सीएम भूपेश ने किया स्वागत, बिलासपुर आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल, ऐसा रहेगा पूरा रोडमैप

RAIPUR. चुनावी साल में राज्य सरकार जनता को लुभाने की कोशिश में जुट गई है। इसी क्रम में राहुल गांधी आज (25 सितंबर) बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। इसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया। इसके साथ ही सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि न्याय के प्रतीक, जननायक राहुल गांधी जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हम सब हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं। अब घर का सपना साकार कर रही छत्तीसगढ़ सरकार।

आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार रायपुर में रुकने के बाद राहुल गांधी 11 बजे सड़क मार्क से तखतपुर जाएंगे। यहां राहुल गांधी आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। न्याय सम्मेलन में राहुल गांधी सीएम भूपेश बघेल के साथ 1 लाख 30 हजार हितग्राहियों को आवास न्याय योजना की पहली किस्त के दौर पर 25-25 हजार रुपए देंगे। इसके लिए जिले के भरनी-परसदा में राहुल गांधी के कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों का डायवर्सन किया है। वीआईपी कार्यक्रम के दौरान भारी वाहन और बिल्डिंग मटेरियल संबंधी सभी तरह के वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

WhatsApp Image 2023-09-25 at 9.21.35 AM.jpeg

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रोड मैप

रोड मैप के मुताबिक ग्राम पोड़ी मोड़ डायवर्सन (कोटा रोड) कोटा से तखतपुर और उसलापुर बिलासपुर की ओर जाने वाले यहां से दाईं और बाईं ओर परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर तखतपुर और उसलापुर बिलासपुर की ओर आवागमन कर सकेंगे। ग्राम काठाकोनी मोड़ डायवर्सन (तखतपुर रोड) से तखतपुर से कोटा की ओर जाने वाले यहां से बाईं ओर परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर कोटा की ओर आवागमन कर सकेंगे। कोटा मोड़ तिराहा (कानन पेंडारी) से कोटा की ओर जाने वालों के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा, जो आगे परिवर्तित मार्ग काठाकोनी मोड़ से कोटा की ओर आवागमन कर सकेंगे। वहीं, उसलापुर बस्ती मोड़ (हांफा रोड) से कोटा की ओर जाने वाले इस परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर हांफा पोड़ी मोड़ होकर आवागमन कर सकेंगे।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Congress leader Rahul Gandhi कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi's visit to Bilaspur Rahul Gandhi in Chhattisgarh राहुल गांधी का बिलासपुर दौरा छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी