नीमच में राहुल गांधी ने कहा- एमपी में कांग्रेस करेंगी बीजेपी का सूपड़ा साफ, पीएम मोदी पर भी किए कई प्रहार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
नीमच में राहुल गांधी ने कहा- एमपी में कांग्रेस करेंगी बीजेपी का सूपड़ा साफ, पीएम मोदी पर भी किए कई प्रहार

NEEMUCH. राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में कांग्रेस के चुनावी दौरे पर हैं। राहुल ने नीमच और हरदा में जनसभाएं लीं। नीमच के जावद में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने दावा किया है कि कांग्रेस इस बार सूबे से बीजेपी का सूपड़ा साफ करने जा रही है। उनका दावा है कि भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बनना तय है।

पीएम पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नीमच आकर कहते हैं कि हमने मध्यप्रदेश में 500 फैक्ट्रियां खुलवा दीं, उन्होंने सवाल किया कि ये फैक्ट्रियां किसी को नजर आईं क्या? उन्होंने कहा कि पहले 15 लाख का जुमला कसा था, अब जो मन में आ रहा है कह देते हैं। कोई शर्म ही नहीं है।

जातीय जनगणना पर साध लेते हैं चुप्पी

राहुल गांधी ने कहा कि जातीय जनगणना की बात कहो तो पीएम मोदी चुप्पी साध लेते हैं। हर जगह कहते हैं कि मैं ओबीसी हूं। पर जबसे हमने जातीय जनगणना की बात कही है, तब से कहा जा रहा है कि हिंदुस्तान में कोई जात नहीं है, सिर्फ गरीब हैं। मतलब क्या देश में सिर्फ एक ही ओबीसी है- नरेंद्र मोदी

पैसे से चुराई थी हमारी सरकार

राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में कहा कि बीजेपी ने पैसा देकर आपसे आपकी सरकार चुराई थी। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया लेकिन तभी बीजेपी ने आपसे आपकी सरकार चुरा ली। विधायकों को पैसे से खरीदकर भ्रष्ट सरकार वापस ले आए। हालात यह हैं कि मध्यप्रदेश पूरे देश की भ्रष्टाचार राजधानी बन गया है।







many attacks on Modi too Congress will clean up BJP Rahul Gandhi's public meeting in Neemuch MP News एमपी न्यूज मोदी पर भी किए कई प्रहार कांग्रेस करेगी बीजेपी का सूपड़ा साफ नीमच में राहुल गांधी की जनसभा
Advertisment