राजस्थान में राहुल गांधी बोले- जेबकतरा 3 की गैंग में आता है, मोदी ध्यान बंटाते हैं, अडाणी जेब काटता है, शाह लाठी मारता है

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में राहुल गांधी बोले- जेबकतरा 3 की गैंग में आता है, मोदी ध्यान बंटाते हैं, अडाणी जेब काटता है, शाह लाठी मारता है

BHARATPUR. राजस्थान में आज धौलपुर और भरतपुर में राहुल गांधी की जनसभाएं हुईं। यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने एक बार फिर उनकी तुलना जेबकतरे की गैंग से कर दी। राहुल बोले कि बीजेपी की मीटिंग में भारत माता की जय के नारे लगते हैं और फिर काम अडाणी के लिए करते हैं। राहुल ने कहा कि आखिर भारत माता कौन है? भारत की जनता ही भारत माता है। जबकि मैं भारत माता की जय करता हूं तो मेरे लिए हिंदुस्तान के गरीब, दलित, आदिवासी और ओबीसी समेत छोटे दुकानदार भारत माता हैं।

पीएम पर इस तरह किया तंज

राहुल गांधी ने कहा कि जेबकतरा अकेले नहीं आता, 3 लोग साथ आते हैं। सबसे पहले एक बंदा आकर आपका ध्यान बंटाता है। दूसरा बंदा जेब काटता है और तीसरा यह देखता है कि जिसकी जेब कटी वह अगर हल्ला करे तो उस पर हमला कर दो। इसी तरह नरेंद्र मोदी का काम आपका ध्यान भटकाना है। हिंदू-मुस्लिम करके, नोटबंदी करके, फांसी लगा दो कहके ध्यान बांटते हैं और उनका साथी अडाणी आपकी जेब काट देता है। बाद में कोई हल्ला करे तो अमित शाह लाठी से उस पर हमला कर देता है।

जातिगत जनगणना का मुद्दा भी उठाया

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आई तो राजस्थान में पहला काम जातिगत जनगणना कराने का होगा। केंद्र में जैसे ही हमारी सरकार आएगी तो पूरे देश में जातिगत जनगणना कराएंगे। जातिगत जनगणना के बाद हिंदुस्तान बदल जाएगा। पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को यह पता चल जाएगा कि उनकी शक्ति कितनी है।

देश को एमपी-एमएलए नहीं चलाते

राहुल ने कहा कि देश को विधायक-सांसद नहीं बल्कि नौकरशाह चलाते हैं। लेकिन देश को चलाने वाले 90 नौकरशाहों में से कितने ओबीसी अधिकारी हैं? हिंदुस्तान की सरकार 100 रुपए खर्च करने का फैसला लेती है तो उसमें ओबीसी वर्ग के अधिकारी 5 रुपए का ही निर्णय ले रहे हैं। जबकि आबादी में उनकी हिस्सेदारी 50 फीसदी है। अगर पिछड़ों की सरकार होती तो 90 में से कम से कम 45 अधिकारी ओबीसी वर्ग के होते। उधर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मैं ओबीसी हूं और हमारी सरकार पिछड़ों की सरकार है।


Rajasthan News In Rajasthan Rahul Gandhi compared PM to a pickpocket also spoke on caste census राजस्थान में राहुल गांधी PM की जेबकतरे से तुलना की जातिगत जनगणना पर भी बोले राजस्थान न्यूज़