SHAHDOL. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज मध्यप्रदेश का 14वां दौरा होने जा रहा है। राहुल मंगलवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के सभास्थल पर दोपहर साढ़े 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ समेत अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
दोपहर में होगी जनसभा
बता दें कि राहुल मंगलवार सुबह 11 बजे विंध्य के सतना पहुंच जाएंगे। उसके बाद करीब साढ़े 11 बजे वह शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के सभास्थल पर पहुंचेंगे और साढ़े 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर 1:50 बजे शहडोल के ब्यौहारी से हेलीकॉप्टर से राहुल गांधी रवाना हो जाएंगे और करीब सवा दो बजे सतना पहुंचेंगे। सतना से राहुल गांधी दोपहर 2:20 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
जन आक्रोश यात्रा का समापन
बता दें कि राहुल के संबोधन से पहले कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का समापन किया जाएगा। इस जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। साथ ही कई बड़े नेता एमपी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, कृणाल चौधरी शामिल होंगे।
पिछले महीने ही मप्र आए थे राहुल
आज राहुल गांधी एमपी में 14वीं बार आएंगे। इससे पहले वह 30 सितंबर को मप्र आए थे। इस दौरान राहुल गांधी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने के लिए शाजापुर पहुंचे थे। 30 सितंबर को उन्होंने कालापीपल में आमसभा को संबोधित किया था।