मप्र में प्रियंका के बाद अब राहुल गांधी का दौरा, 30 सितंबर को कालापीपल में करेंगे सभा, बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर बोले कमलनाथ, नाम बड़े और दर्शन छोटे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मप्र में प्रियंका के बाद अब राहुल गांधी का दौरा, 30 सितंबर को कालापीपल में करेंगे सभा, बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर बोले कमलनाथ, नाम बड़े और दर्शन छोटे

अरुण तिवारी, BHOPAL. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 30 सितंबर को शाजापुर जिले के कालापीपल में जनसभा को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव से पूर्व मध्य प्रदेश का यह पहला बड़ा दौरा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मध्य प्रदेश में जनता का ऐतिहासिक और अभूतपूर्व स्नेह मिला था। राहुल गांधी का शाजापुर दौरा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए निर्णायक साबित होगा। इससे पहले प्रियंका गांधी मप्र के दौरे पर आ चुकीं हैं।

बीजेपी ने मान ली हार: कमलनाथ

बीजेपी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि दूसरी लिस्ट पर एक ही बात फिट है- नाम बड़े और दर्शन छोटे। बीजेपी ने मप्र में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है कि बीजेपी न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में। इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो ये मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो वो इतना बदनाम हो चुकी है कि चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए।

बीजेपी डबल हार की ओर बढ़ रही: कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहनेवाली बीजेपी को जब आज ये दिन देखने पड़ रहे हैं कि उसको लड़वाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, तो फिर वोट देने वाले कहां से मिलेंगे। बीजेपी में आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है। अबकी बार बीजेपी अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी। कमलनाथ ने दावा किया कि कांग्रेस बीजेपी से दोगुनी सीट जीतने जा रही है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है।

राहुल का एमपी दौरा कमलनाथ का बीजेपी पर निशाना Kamal Nath said on BJP's second list Rahul's meeting in MP on September 30 Rahul's visit to MP Kamal Nath's target on BJP राहुल गांधी बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर बोले कमलनाथ Rahul Gandhi एमपी में 30 सितंबर को राहुल की सभा