राजस्थान में 3 दिन में 9 जनसभाएं करेंगे राहुल गांधी, 19 से 22 नवंबर तक के कार्यक्रम हुए तय

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में 3 दिन में 9 जनसभाएं करेंगे राहुल गांधी, 19 से 22 नवंबर तक के कार्यक्रम हुए तय

JAIPUR. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के चुनावी समर में आने वाले दिनों में 9 और सभाएं करेंगे। इसके साथ ही पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौर भी तय कर दिए हैं। राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे तेज हो रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान में तीन रैलियां संबोधित की थी। अब पार्टी ने उनकी 9 सभाएं और तय की हैं। कांग्रेस राहुल गांधी के रोड शो को लेकर भी प्लान बना रही है, लेकिन अभी तक राहुल के रोड शो को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

19,21 और 22 नवंबर को होंगी जनसभाएं

राहुल गांधी सबसे पहले 19 नवंबर को बूंदी, दौसा और सीकर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद 21 नवंबर को उनका वल्लभनगर, आकोली (जालौर) और बायतू (बाड़मेर) में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। तूफानी चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में 22 तारीख को राहुल गांधी राजाखेड़ा (धौलपुर), नदबई (भरतपुर) और गंगापुर सिटी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।

खड़गे भी निकालेंगे चुनावी खड़ग

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार 18 नवंबर को भरतपुर के वैर और अलवर के तिजारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे 20 नवंबर को श्री गंगानगर के अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में जनसभा करेंगे। उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष 21 तारीख को उदयपुर के मावली और कोटा उत्तर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rahul Gandhi in marathon election campaign will hold 9 public meetings in 3 days Kharge's programs also fixed मैराथन चुनाव प्रचार में राहुल गांधी 3 दिन में लेंगे 9 जनसभाएं खड़गे के भी कार्यक्रम तय