JAIPUR. राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की सीनियर आईएएस के खिलाफ की गई कार्रवाई से पूरा प्रशासन सकते में है। आज सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू के जयपुर स्थित आवास और दफ्तर समेत सीकर में उनके ससुर के घर एसीबी की टीमों ने एक साथ दबिश दी। इस छापेमार कार्रवाई के दौरान दोनों ही ठिकानों पर पुलिस का सख्त पहरा है। बता दें कि एसीबी आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर यह कार्रवाई कर रही है।
बेनामी संपत्तियों का मिला है इनपुट
दरअसल मेघराज सिंह रतनू के खिलाफ ब्यूरो को काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं, बावजूद इसके रतनू कभी ट्रैप नहीं हो पाए। एजेंसी ने जब उनकी संपत्ति की जांच की तो उन्हें कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिली। इसी वजह से आज रतनू के घर, दफ्तर और उनके ससुर डॉ रिछपाल रतनू के घर पर भी छापा डाला गया है। जयपुर और सीकर के इतर हनुमानगढ़ और जयपुर में उनके रिश्तेदारों के यहां भी टीमों ने दबिश दी है।
प्रमोटी आईएएस हैं मेघराज सिंह रतनू
बता दें कि मेघराज सिंह रतनू प्रमोटी आईएएस हैं। रतनू नेशनल हेल्थ मिशन के एडिशनल मिशन डायरेक्टर भी रह चुके हैं। वे हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में आयुक्त भी थे। साल 2019 में जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के कमिश्नर रहते हुए उन्हें एपीओ किया गया था और हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में पोस्ट दी गई थी।