रायगढ़ में एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट, नकाबपोश लुटेरों ने मैनेजर पर भी चाकू से किया हमला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायगढ़ में एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट, नकाबपोश लुटेरों ने मैनेजर पर भी चाकू से किया हमला

RAIGARH. रायगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। शहर के एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट हुई है। नकाबपोश लुटेरों ने मैनेजर पर चाकू से हमला किया है। प्राथमिक जांच में कुछ सीसीटीवी कैमरा के तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद होने की बात सामने आई है। रायगढ़ एक्सिस बैंक में लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है।

एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट

जानकारी के अनुसार रायगढ़ में एक्सिस बैंक के मैनेजर से करोड़ों रुपए की लूट की वारदात हुई है। आज (19 सितंबर) सुबह बैंक के अंदर नकाबपोश लुटेरों ने घुसकर मैनेजर पर चाकू से वार कर दिया और रुपए लूटकर भाग गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक से लगभग 5-7 करोड़ रुपए की लूट हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी और टीआई, साइबर सेल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

हाई अलर्ट मोड पर पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी करते हुए अपराधियों की पतासाजी शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में कुछ सीसीटीवी कैमरा के तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद होने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट एक्सिस बैंक में चोरी छत्तीसगढ़ में चोरी robbery worth crores in Axis Bank theft in Axis Bank छत्तीसगढ़ न्यूज Theft in Chhattisgarh Chhattisgarh News
Advertisment