छत्तीसगढ़ में लैंडस्लाइड से रेलवे ट्रैक जाम, किरंदुल-जगदलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें फंसी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में लैंडस्लाइड से रेलवे ट्रैक जाम, किरंदुल-जगदलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें फंसी

RAIPUR. लगातार हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन की खबरें मिलती हैं, जिससे रेल के अलावा अन्य यातायात प्रभावित होती हैं। इस बीच, बस्तर से लगे सीमा पर एक बार लैंडस्लाइड हुआ है। शनिवार की देर रात कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर भूस्खलन से रेलमार्ग बाधित हो गया। इसके चलते विशाखापटनम से किरंदुल और जगदलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें कोरापुट में ही फंसी हुई हैं।

हादसे के बाद मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें बाधित

रेल्वे सूत्रों के मुताबिक देर रात दो से तीन बजे के बीच मनबर और जरटी स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। रेलमार्ग पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा आकर गिरने से ट्रैक और ओएचई केबल को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें बाधित हैं। रेलवे ने मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक रेल सेवा बहाल नहीं किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

राउरकेला से जगदलपुर आने वाली एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट में रद कर दी गई है। जगदलपुर से सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई समलेश्वरी एक्सप्रेस जयपुर से वापस जगदलपुर लौट रही है। किरंदुल पैसेंजर को दंतेवाड़ा से जयपुर के बीच चलाया जाएगा। रेल अधिकारियों ने बताया है की लाइन क्लियर होने में दिन भर का समय लग सकता है।

छत्तीसगढ़ में रेलमार्ग बाधित छत्तीसगढ़ में कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर रेलमार्ग बाधित छत्तीसगढ़ में लैंडस्लाइड से रेलवे ट्रैक जाम छत्तीसगढ़ में भूस्खलन से ट्रेनें प्रभावित Railways disrupted in Chhattisgarh Railways disrupted on Koraput-Vishakhapatnam route in Chhattisgarh Railway tracks jammed due to landslides in Chhattisgarh Trains affected by landslides in Chhattisgarh